
लहसुन चोरी के आरोप में शख्स की पिटाई
देश में भीड़ की तरफ से हिंसा की एक और वारदात सामने आयी है. मध्यप्रदेश के रतलाम की सब्जी मंडी से लहसुन चोरी करने के आरोप में 40 वर्षीय कादर हुसैन को एक पिकअप ट्रक से बांध दिया गया और भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी. पिटाई का एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद. प्रशासन की तरफ से जांच का आदेश दे दिया गया है. कादर पर पहले से ही चोरी के दो मुकदमें चल रहे थे और कादर को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
मध्यप्रदेश में गांव वालों ने बच्चा चोर समझकर 6 लोगों को पीटा, एक की मौत
गौैरतलब है कि हाल के दिनों में मध्यप्रदेश में भीड़ के द्वारा हिंसा की कई खबरे सामने आ रही है. पिछले महीने ही धार जिले में युवाओं को पेड़ से बांधकर सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा मारपीट करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया था. अमझेरा थाना के दसई चौकी अंतर्गत राजगढ़ क्षेत्र के निवासी 5 युवाओं को पेड़ से बांधकर गांव के सैकड़ों लोगों ने जमकर मारपीट की थी.
VIDEO:जमीन विवाद में पेड़ से बांध कर 5 युवकों की पिटाई, युवकों की हालत गंभीर