
बेगूसराय में बदमाशों ने केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण निषाद के चचेरे मामा को गोली मार दी. बदमाशों ने मंत्री के मामा की दुकान से गुटखा खरीदा था और पैसे मांगने को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद को लेकर अगले दिन बदमाशों ने दुकान पर चढ़कर फायरिंग कर मंत्री के मामा को घायल कर दिया. हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव के भगवती स्थान चौक की है.
पैर में लगी दो गोली
घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब मंत्री के चचेरे मामा मालिक सहनी अपनी नाश्ते और मिठाई दुकान को बंद कर रहे थे. तभी बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे और फायरिंग की. इस फायरिंग में मालिक सहनी के पैर में दो गोली लगी है जिससे वह घायल हो गए. बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात नकाबपोश बाइक सवार 3 बदमाशों ने केंद्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री डॉक्टर राज भूषण चौधरी निषाद के चचेरे मामा मालिक सहनी को गोली मार कर जख्मी कर दिया.
अस्पताल में चल रहा इलाज
घटना में भरत सहनी के 55 वर्षीय पुत्र मालिक सहनी को पैर में दो गोली लगी है. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची, जिसके बादत जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना को लेकर घायल ने बताया कि 2 दिन पूर्व उसके बेटे के साथ बदमाशों ने दुकान पर सामान लेने के दौरान भी विवाद किया था. ऐसी आशंका है कि इन्हीं बदमाशों ने दुकान पर पहुंचकर फायरिंग की.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
फिलहाल घायल का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है. एसपी मनीष, मंझौल डीएसपी नवीन कुमार, दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं. एसपी मनीष ने बताया कि घटना में शामिल 3 अपराधियों कुंभी गांव के निवासी देशु यादव उर्फ अमरेश कुमार, अमरजीत यादव एवं मगलू उर्फ सुशील कुमार पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में उपयोग किए गए हथियार और दो बाइक बरामद कर लिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं