हरियाणा के अंबाला शहर में एक व्यक्ति ने 30 वर्षीय विवाहित महिला का कथित तौर पर अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने शनिवार को कहा कि सोशल मीडिया पर महिला से दोस्ती के बाद आरोपी ने महिला को नौकरी दिलाने का वादा किया था. उन्होंने कहा कि अंबाला शहर के ही रहने वाले आरोपी राहुल (29) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उस पर महिला को अवैध रूप से बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप है.
वायरल वीडियो में लड़की से मारपीट मामला : वीडियो बनाने वाला आया पुलिस की गिरफ्त में
आरोपी ने महिला का अश्लील वीडियो बना लिया था और कथित तौर पर उसे ब्लैकमेल कर रहा था. अंबाला शहर के महिला थाने में दी अपनी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि वह एक सोशल मीडिया साइट के जरिये आरोपी के संपर्क में आई थी. उसने कहा कि आरोपी ने उसे बहुराष्ट्रीय कंपनी में अच्छे वेतन वाली नौकरी दिलाने का वादा किया था. महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी उसे अपने घर ले गया और पीने के लिये कुछ दिया जिसमें कुछ नशीला पदार्थ मिला था.
केरल में नन से रेप के आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल ने प्रशासनिक जिम्मेदारी छोड़ी
महिला ने कहा कि पीने के बाद वह बेसुध हो गई और जब उसे होश आया तो उसने स्वयं को निर्वस्त्र अवस्था में पाया. आरोपी ने कथित तौर पर महिला का उसी अवस्था में वीडियो बना लिया था. महिला ने कहा कि आरोपी राहुल कुछ दिन बाद उसके घर आया और वीडियो को सोशल मीडिया पर जारी करने की धमकी देकर उससे गहने और पांच लाख रुपये नकद ले गया.
दिल्ली में बच्चियों के साथ रेप की दो वारदातें, एक की हालत नाजुक
शिकायत के मुताबिक आरोपी 27 जून को पंजाब के जीरकपुर में उसे एक होटल लेकर गया और वहां उसे जबरन रखा गया. वहां उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं