विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2023

पत्नी से झगड़े के बाद व्यक्ति ने तीन साल के बेटे की हत्या की

नगर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) वीर सिंह ने बताया कि हुसैनगंज थाना के चितिसापुर गांव के सुहाई बाग में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी से झगड़ा करने के बाद अपने तीन साल के बेटे राज की कथित तौर पर फावड़े से हत्या कर दी और उसका शव खेत में दफना दिया.

पत्नी से झगड़े के बाद व्यक्ति ने तीन साल के बेटे की हत्या की
प्रतीकात्मक फोटो.
फतेहपुर:

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के चितिसापुर गांव में बुधवार की रात एक व्यक्ति ने पत्नी से झगड़े के बाद कथित तौर पर फावड़े से अपने तीन साल के बेटे की हत्या कर उसका शव खेत में दफना दिया. पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को दी.

नगर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) वीर सिंह ने बताया कि हुसैनगंज थाना के चितिसापुर गांव के सुहाई बाग में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी से झगड़ा करने के बाद अपने तीन साल के बेटे राज की कथित तौर पर फावड़े से हत्या कर दी और उसका शव खेत में दफना दिया.

पत्नी की शिकायत पर आरोपी चन्द्रकिशोर लोधी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है.

चन्द्रकिशोर की निशानदेही पर बच्चे के शव को खेत से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: