- जलन के कारण 28 वर्षीय व्यक्ति ने अपने ही छोटे भाई की हत्या की
- अंबेडर नगर इलाके में अपने मां और भाई के साथ रहता था आरोपी
- छोटे भाई को मां और रिश्तेदार करते थे ज्यादा पसंद
राजधानी दिल्ली में रिश्तों को तार-तार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यह घटना अंबेडकर नगर की है जहां एक व्यक्ति ने अपने ही सगे भाई की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि अंबेडकर नगर के एक 28 वर्षीय व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की हत्या सिर्फ इस वजह से कर दी की उसकी मां और रिश्तेदार भाई को ज्यादा पसंद करते थे. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी अमित तिवारी पार्ट टाइम ड्राइवर का काम करता था.
दिल्ली : मध्यप्रदेश में बने अवैध हथियारों की सीएनजी सिलेंडर में रखकर सप्लाई, आरोपी गिरफ्तार
डीसीपी (पश्चिम) दीपक पुरोहित ने कहा, 'आरोपी ने 26 सितंबर को पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर इलाके में अपने भाई आनंद तिवारी की चाकू से रेत कर हत्या कर दी.' डीसीपी ने कहा कि तब से ही वह रडार पर था और पुलिस ने अब हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है.
दूरदर्शन में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों को चूना लगाने वाले दो गिरफ्तार
डीसीपी ने कहा कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने अपने छोटे भाई को मारने का फैसला इसलिए किया क्योंकि उसे जलन होती थी कि उसकी मां और दूसरे रिश्तेदार उसे ज्यादा पसंद करते थे. आरोपी ने बताया कि हत्या वाले दिन उसका अपनी मां और भाई के साथ झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने अपने भाई की हत्या कर दी. डीसीपी ने कहा कि हत्या में इस्तेमाल चाकू और आरोपी के खून से सने कपड़े बरामद कर लिए गए हैं.
VIDEO : हथियार तस्कर मोहम्मद मूसा गिरफ्तार
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं