
किसी इंसान का गुस्सा किस तरह से उसकी जिंदगी को महज कुछ सेकेंड्स में ही तबाह कर सकता है, इसका एक उदाहरण झारखंड के दुमका से सामने आया है. जहां एक शख्स ने नाली के पानी को लेकर अपने पड़ोस में रहने वाली महिला का सिर काट दिया. घटना दुमका जिले के केवटपाड़ा की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी शख्स का पड़ोस में रहने वाली महिला से सड़क पर बह रहे नाले के पानी को लेकर विवाद हो गया था.

दोनों के बीच मामलू कहासुनी देखते ही देखते बड़े विवाद में बदल गई. महिला से हो रही बहस के बीच आरोपी शख्स ने अपने घर तलवार निकालकर महिला के गर्दन पर हमला कर दिया. इस घटना में महिला की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक महिला की पहचान विमला देवी के रूप में की है. पुलिस ने आरोपी की पहचान 25 वर्षीय फूलचंद साह के रूप में की है. बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स के पिता खुद पुलिस में एएसआई के पद पर हैं.

पुलिस के अनुसार आरोपी फूलचंद ने महिला के पति मनोज कुमार सिंह पर भी हमला किया. इस हमले में वो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मनोज कुमार सिंह पेशे से सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं. उन्हें पास के अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. मामूली कहासुनी के बाद हो रहे शोर-शराबे को सुन आसपास के लोग भी अपने घरों से बाहर आए गए थे. पुलिस इस मामले में कुछ चश्मदीदों से भी पूछताछ करने की तैयारी में है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं