विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2022

हरियाणा: गर्लफ्रेंड की हत्या के आरोपी ने कोर्ट में पेशी के 6वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

मुजेसर की युवती रोशनी के साथ पिछले तीन सालों से महेंद्र का प्रेम प्रसंग चल रहा था. महेंद्र को शक था कि रोशनी किसी ओर से फोन पर बात करती है, इसी को लेकर उसने गुरुवार को अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी.

हरियाणा: गर्लफ्रेंड की हत्या के आरोपी ने कोर्ट में पेशी के 6वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या
प्रतीकात्मक फोटो.
फरीदाबाद:

हरियाणा के फरीदाबाद में प्रेमिका की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति ने शुक्रवार को पेशी के दौरान अदालत परिसर में छठी मंजिल से कथित रूप से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. उसने बताया कि उसे तुरंत सेक्टर-8 स्थित सर्वोदय अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है.

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मुजेसर की युवती रोशनी के साथ पिछले तीन सालों से महेंद्र का प्रेम प्रसंग चल रहा था. महेंद्र को शक था कि रोशनी किसी ओर से फोन पर बात करती है, इसी को लेकर उसने गुरुवार को अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. प्रवक्ता के मुताबिक हत्या के मामले में पुलिस ने आज महेंद्र को गिरफ्तार किया और उसे अदालत में पेश करने के लिए लाई.

पुलिस का कहना है कि महेंद्र को न्यायाधीश गगनदीप पुरी की अदालत में पेश करने के लिए छठी मंजिल पर ले जाया गया, जहां मौका पाते ही उसने छठी मंजिल से छलांग लगा दी.

प्रवक्ता के अनुसार पुलिस उसे अस्पताल ले गयी, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस इस मामले में जांच की बात कह रही है.

ये भी पढ़ें:-

फरीदाबाद : मुजेसर में गर्लफ्रेंड की हत्या के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार

दिल्ली : अमर कॉलोनी में बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझाया, पूर्व घरेलू सहायिका और पति गिरफ्तार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com