गुरुग्राम (Gurugram) में बार के बाहर हुए ब्लास्ट की घटना में एनडीटीवी ने बड़ा खुलासा किया है. गोल्डी बराड़ -लारेंस विश्नोई गैंग इस ब्लास्ट की घटना में शामिल था. कारोबारियों में दहशत फैलाने के लिए इसे अंजाम दिया गया था. फायरिंग की बजाय देशी बम का इस्तेमाल किया गया था. चंडीगढ़ की तरह गुरुग्राम के ह्यूमन बार मालिक से करोड़ों की रंगदारी मांगी जा रही थी. काफी पहले ही बार मालिक ने पुलिस में शिकायत की थी.
बार के बाहर गुरुग्राम पुलिस ने सुरक्षा भी लगा रखी थी. उन्हीं सुरक्षाकर्मियों ने बम फेंकने वाले एक आरोपी संजय को पकड़ा था. जबकि बाइक पर सवार एक आरोपी समेत 2 आरोपी फरार हैं. पकड़े गए आरोपी सचिन तालियान के पास 2 देशी बम,1 पिस्टल और 5 कारतूस बरामद. सचिन तालियान ने बताया कि वो गोल्डी बराड़ के लिए काम करता है. गुरुग्राम और चंडीगढ़ दोनों हमलों के पीछे मास्टरमाइंड रणदीप मलिक है.
मलिक अमेरिका में है और लारेंस और गोल्डी बराड़ के लिए काम करता है. शूटरों पर सिग्नल ऐप पर बात करता है. वो अमेरिका में ट्रांसपोर्टर है. रणदीप मलिक ने बाबा सिद्दीकी ,नादिर शाह हत्याकांड में भी शूटरों को हथियार मुहैया कराने में मदद की थी. मलिक मूलरूप से हरियाणा के जींद का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें-:
1.8 लाख रुपये स्क्वेयर फीट! गुरुग्राम में इतना महंगा फ्लैट, कीमत जान हर कोई दंग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं