विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2017

गुजरात में 2 नाबालिग बहनों को अगवा कर चलती SUV में पिता के सामने किया कथित गैंगरेप

गुजरात में 2 नाबालिग बहनों को अगवा कर चलती SUV में पिता के सामने किया कथित गैंगरेप
प्रतीकात्मक चित्र
दाहोद (गुजरात): गुजरात में दाहोद जिले की देवगढ़ बारिया तहसील में गुरुवार को एक बेहद शर्मनाक घटना में चलती गाड़ी में दो किशोरियों के साथ छह लोगों ने उनके पिता के सामने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया. पुलिस ने बताया कि अपहरण और बलात्कार के मामले में शामिल बताए जा रहे 13 लोगों में से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने कहा कि कुमात बारिया, गोपसिंह बारिया और अन्य लोगों ने भूतपगला गांव में 13 और 15 साल की उम्र की दो बहनों को अगवा किया और उनके पिता को भी उनकी दुकान से अगवा कर उन्हें एसयूवी में बिठा लिया और इसके बाद लड़कियों के साथ गैंगरेप किया. पीड़ित के पिता ने प्राथमिकी में कहा कि दो मोटरसाइकिल पर सवार चार आरोपी गाड़ी के पीछे रहे.

पुलिस ने बताया कि कुमात बारिया ने दोनों पीड़ित के पिता से कथित तौर पर कहा कि उसने बदला लेने के लिए इस जघन्य कृत्य को अंजाम दिया है. पीड़ित का बेटा शराब से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार हुआ था और उसने पुलिस को बताया था कि वह कुमात से शराब खरीदता था. इसके बाद पुलिस ने कुमात के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था. प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपी ने बाद में दोनों किशोरियों और उनके पिता को मंडव गांव के समीप उतार दिया और उन्हें पुलिस के पास ना जाने की धमकी दी. पुलिस ने लड़कियों को इलाज के लिए देवगढ़ बारिया में एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है.

उप निरीक्षक डीजी रावल ने कहा कि इस घटना के संबंध में कुमात बारिया, गणपत बारिया, नरवत बारिया, सुरेश नाइक और गोपसिंह बारिया को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने आईपीसी और पोस्को कानून की विभिन्न धाराओं के तहत 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात गैंगरेप, Gujarat Gangrape, Rape In SUV, एसयूवी में रेप, नाबालिग से रेप, Minor Raped, दाहोद, Dahod
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com