गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के पॉश इलाके राज नगर में बुजुर्ग दंपति को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर बदमाशों ने लाखो की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. लुटेरे जाते समय सीसीटीवी की डीवीआर भी अपने साथ ले गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. राज नगर इलाके में रहने वाले सुरेंद्र वर्मा कई फैक्ट्रियों के मालिक हैं. वे अपनी बुजुर्ग पत्नी के साथ अकेले रहते हैं. मंगलवार को सुबह तकरीबन 3 से 4 बजे के बीच उनके घर का ताला गैस कटर से काटकर बदमाश घर में घुसे ओर चोरी की वारदात को अंजाम देने लगे.
सुरेंद्र वर्मा की आंख खुली तो चार बदमाशों को अपने सामने पाया. बदमाशों के हाथ मे हथियार थे जिनसे आतंकित करके उन्होंने घर में रखे तकरीबन डेढ़ लाख रुपये ओर ढाई लाख रुपये की ज्वेलरी लूट ली. सुरेंद्र वर्मा की पत्नी के अनुसार लुटेरे दो लाख रुपये किसी के ऑपरेशन के लिए मांग रहे थे. लुटेरे इतने शातिर थे कि वे जाते समय घर में रखा सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गए.
लूट की वारदात के बाद डरे सहमे बुजुर्ग दंपत्ति ने इसकी सूचना पुलिस और नज़दीकियों को दी. मौके पर पहुंची पुलिस जांच की बात कह रही है, साथ ही अपराधियों को जल्द पकड़ने का दावा भी कर रही है.
हालांकि पुलिस अपराधियों को जल्द पकड़ने की बात कह रही है मगर जिस तरह बदमाशों ने पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर लूट की वारदात को अंजाम दिया उससे ये साफ हो जाता है कि बदमाशों को पुलिस का खौफ नाम मात्र को नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं