दिल्ली पुलिस शाहदरा डिस्ट्रिक्ट की टीम ने मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों से चेन स्नैचिंग करने वाले दो बदमाशों को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. इस गैंग का नाम "नमस्ते गैंग" है. इस गैंग के सदस्य मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों को पहले नमस्ते करते हैं और उसके बाद स्नैचिंग कर फरार हो जाते हैं. मंगलवार सुबह इन्होंने शाहदरा डिस्ट्रिक्ट में तीन जगहों पर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था.
बैक टू बैक तीन घटनाओं के बाद से पुलिस इस गैंग के पकड़ने के लिए दबिश डाल रही थी. दिल्ली पुलिस को अंदेशा था कि ये गैंग दोबारा से उन इलाकों में पहुंचेगा, जहां पर इन्होंने पहले भी स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया है. ऐसे में पुलिस ने सुबह 4:00 बजे से ही विवेक विहार के विवेकानंद महिला कॉलेज के पास ट्रैप लगाया था. इसी दौरान इस गैंग के दो सदस्य बाइक पर वहां पहुंचे.
पुलिस ने जब उनसे रुकने के लिए कहा तो उन्होंने पुलिस के ऊपर फायरिंग की. बदमाशों की तरफ से पुलिस के ऊपर की गई दो राउंड फायरिंग में एक गोली पुलिस जवान के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी है. जबकि जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में एक लुटेरे के पैर में गोली लगी है. फिलहाल पुलिस ने इन दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि और भी सदस्य आसपास के इलाकों में सक्रिय हैं, जिनको बहुत जल्द पकड़ा जाएगा.
यह भी पढ़ें -
-- कृष्ण जन्मभूमि पर पूजा की अनुमति वाले मुकदमे की सुनवाई पर हाईकोर्ट ने लगायी रोक
-- दिल्ली में मंकीपॉक्स का चौथा मरीज मिला, नाइजीरियाई महिला पॉजिटिव पाई गई
VIDEO: ईडी ने यंग इंडियन के कार्यालय को किया सील
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं