प्रतीकात्मक चित्र
धार:
मध्य प्रदेश के धार जिले में चार साल की एक मासूम बच्ची की रेप के बाद पत्थर से सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. आरोपी युवक बच्ची के पड़ोस में ही रहता है. पुलिस ने शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर एक कस्बे की है. आरोपी शुक्रवार शाम अपने ही मोहल्ले की आदिवासी बच्ची को बहला फुसलाकर सुनसान जगह ले गया और उसके साथ रेप किया. रेप के बाद उसने साक्ष्य मिटाने के लिए पत्थर से बालिका का सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी और बाद में अपने घर जाकर सो गया.
यह भी पढ़ें : 7 साल की बच्ची पर यौन हमला करने वाले प्रिंसिपल ने अपने बचाव में दी यह शर्मनाक दलील
जिला पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बच्ची से बलात्कार और फिर उसकी हत्या करने के आरोप में करण उर्फ फतिया (25) को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम से बालिका अपने घर से लापता हुई थी.
यह भी पढे़ं : लालच देकर 8 साल की बच्ची के साथ 87 साल के बुजुर्ग ने किया बलात्कार
परिजनों की शिकायत के बाद तलाश करने पर शनिवार सुबह बच्ची की लाश घर से लगभग 500 मीटर दूर सुनसान इलाके में मिली. उसके सिर को पत्थर से कुचला गया था और कुछ दूरी पर उसकी जींस पैंट मिली.
VIDEO : दारोगा ने बच्ची से की रेप की कोशिश
उन्होंने बताया कि पीड़िता के परिजनों की शंका के आधार पर युवक को पकड़कर उससे पूछताछ की गई. उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर भेजा गया है. (इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें : 7 साल की बच्ची पर यौन हमला करने वाले प्रिंसिपल ने अपने बचाव में दी यह शर्मनाक दलील
जिला पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बच्ची से बलात्कार और फिर उसकी हत्या करने के आरोप में करण उर्फ फतिया (25) को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम से बालिका अपने घर से लापता हुई थी.
यह भी पढे़ं : लालच देकर 8 साल की बच्ची के साथ 87 साल के बुजुर्ग ने किया बलात्कार
परिजनों की शिकायत के बाद तलाश करने पर शनिवार सुबह बच्ची की लाश घर से लगभग 500 मीटर दूर सुनसान इलाके में मिली. उसके सिर को पत्थर से कुचला गया था और कुछ दूरी पर उसकी जींस पैंट मिली.
VIDEO : दारोगा ने बच्ची से की रेप की कोशिश
उन्होंने बताया कि पीड़िता के परिजनों की शंका के आधार पर युवक को पकड़कर उससे पूछताछ की गई. उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर भेजा गया है. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं