विज्ञापन
This Article is From May 03, 2022

उत्तरी दिल्ली के शाहाबाद डेरी इलाके में 2 पक्षों में जमकर मारपीट, क्रॉस FIR दर्ज

बीती रात बाहरी उत्तरी दिल्ली के शाहाबाद डेरी इलाके में अलग-अलग समुदाय के 2 पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने की खबर है. एक पक्ष ने दूसरे पर आरोप लगाया है कि दूसरे पक्ष की तरफ से झंडे लहराकर पथराव की गयी.

उत्तरी दिल्ली के शाहाबाद डेरी इलाके में 2 पक्षों में जमकर मारपीट, क्रॉस FIR दर्ज
दिल्ली पुलिस ने दोनों ही पक्षों पर केस दर्ज कर लिया है
नई दिल्ली:

बीती रात बाहरी उत्तरी दिल्ली के शाहाबाद डेरी इलाके में अलग-अलग समुदाय के 2 पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने की खबर है. एक पक्ष ने दूसरे पर आरोप लगाया है कि दूसरे पक्ष की तरफ से झंडे लहराकर पथराव की गयी. हालांकि पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की पुरानी दुश्मनी है इसलिए ये घटना हुई. बाहरी उत्तरी दिल्ली के डीसीपी बृजेन्द्र यादव के मुताबिक बीती रात करीब 10.39 बजे पीसीआर कॉल मिली एक घर में दूसरे समुदाय के लोग झंडे फहरा रहे हैं और पथराव कर रहे हैं.

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि ये झगड़ा आज़ाद नाम के शख्स और कमलकांत के बीच है. दोनों पड़ोसी हैं और पिछले कुछ दिनों से इनका छोटी छोटी बातों को लेकर झगड़ा चल रहा है. सोमवार को आज़ाद अपने दोस्तों के साथ कमलकांत के घर आकर मारपीट करने लगा.

बाद में कमलकांत अपने दोस्तों के साथ आज़ाद के घर पहुंच गया और उसने वहां आज़ाद और उसके परिवार को पीटा और पथराव की गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को अलग किया. पुलिस ने बताया कि कमलकांत के परिवार ने पीसीआर कॉल कर तलवार से हमला करने और फायरिंग करने का आरोप लगाया. पुलिस ने दोनों ही पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ये भीं पढ़ें-

जोधपुर में हिंसक झड़प के बाद 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू, 4 जवान घायल: 10 बड़ी बातें 

"नवाज शरीफ के साथ केक नहीं काटा": राहुल गांधी के दोस्त की शादी में शरीक होने पर कांग्रेस का जवाब

अच्छे दिन आएंगे... हम डरते नहीं, हम लड़ना जानते हैं : ईद के मौके पर ममता बनर्जी

Video :दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंदू-मुस्लिम गले मिलकर मना रहे ईद का त्योहार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com