विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2017

यूपी के देवरिया में सरकारी डॉक्टर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक सरकारी डॉक्टर की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

यूपी के देवरिया में सरकारी डॉक्टर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
प्रतीकात्मक चित्र
देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक सरकारी डॉक्टर की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक बघौचघाट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर खालिद सोमवार दोपहर ड्यूटी खत्म कर अपनी कार से लौट रहे थे. एक नहर के पास खड़े बाइक सवार बदमाशों ने उनकी कार रुकवाई और उन पर फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने के बाद वे वहीं गिर पड़े और तत्काल दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी के करीबी डॉक्‍टर को फोन कर मांगी गई 20 लाख रुपये की रंगदारी

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार, हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की कोई वजह हो सकती है. डॉक्टर खालिद मूल रूप से कुशीनगर जिले के रहने वाले थे. घटना की सूचना मिलने पर एसपी राकेश शंकर भी घटनास्थल पर पहुंचे.

VIDEO : देवरिया में स्कूली छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
पुलिस ने कहा कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और दोनों आरोपियों की तलाश जारी है. डॉक्टर खालिद तीन साल से पीएचसी बघौचघाट में तैनात थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com