दिल्ली: शराब की दुकान का विरोध करना महिलाओं को पड़ा भारी, बाउंसरों ने की पिटाई, 10 गिरफ्तार 

पुलिस ने इस मामले में अभी तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरी घटना में वहां मौजूद दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्सटेबल को भी चोट लगी है.

नई दिल्ली:

दिल्ली में कुछ महिलाओं को अपने घर के पास शराब की दुकान खुलने का विरोध करना महंगा पड़ गया. शराब की दुकान पर तैनात महिला बाउंसरों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी. घटना दक्षिणी दिल्ली के तिगड़ी इलाके का है. पुलिस ने इस मामले में अभी तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरी घटना में वहां मौजूद दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्सटेबल को भी चोट लगी है. आरोपियों ने हेड काउंसटेबल की वर्दी भी फाड़ दी. इस पूरी घटना को लेकर दक्षिण जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. पुलिस फिलहाल फुटेज की जांच कर रही है.

शुरुआत जांच के आधार पर भी तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि आसपास के लोगों से मामले को लेकर पूछताछ भी हो रही है. जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.बता दें कि दिल्ली में झड़प की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले उत्तर पश्चिम जिले के शकूरपुर इलाके में आठ-दस युवकों ने दूसरे समुदाय से संबंधित युवकों पर हमला कर दिया था, जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया और मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा था. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया था कि दो-तीन दिन पहले एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के कुछ युवकों की पिटाई कर दी थी. बदले की फिराक में दूसरे समुदाय के युवक रात को एच ब्लाक शकूरपुर इलाके में आए थे. मुंह को गमछे से ढके युवकों ने रास्ते में मिलने वालों की पिटाई कर दी थी. यही नहीं एक नाई की दुकान में भी तोड़फोड़ की गई थी. इस घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं. जिन्हें भगवान महावीर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

घटना की जानकारी मिलते ही नॉर्थ-वेस्ट जिले के तमाम पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और पूरे इलाके को पुलिस के घेरे में ले लिया था. ये पूरी घटना इलाके में मौजूद सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी. बताया जा रहा था कि ये झगड़ा शकूरपुर बस्ती के सी-ब्लॉक व डी-ब्लॉक में रहने वाले दो पक्षों के बीच हुआ था. लोगों की मानें तो जहां झगड़ा हुआ है, वहां से डी-ब्लॉक मस्जिद कुछ दूरी पर स्थित है. दोनों ब्लॉक में पहुंचने के लिए एक सामान्य रास्ता है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

देर रात तक भारी संख्या में पुलिस बल पूरे इलाके में मौजूद थी और सभी स्थानीय लोगों को उनके घरों में भेज दिया गया था. जिसकी वजह से रात 10 बजे के बाद ही पूरे इलाके में अघोषित कर्फ्यू का माहौल बन गया था. डीसीपी उषा रंगनानी ने दो युवकों के बीच का विवाद बताते हुए कहा था कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.