विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2020

महिला का आरोप, छेड़खानी का विरोध करने पर हुई पिता की हत्या, लेकिन पुलिस का कहना...

इस मामले में उत्तरी दिल्ली की डीसीपी मोनिका भराद्वाज का कहना है कि वारदात के वक्त पीसीआर कॉल मिली थी. कुत्ते बाहर छोड़ने को लेकर झगड़ा हुआ है, महिला पर आरोप है कि वो कुत्ते को बाहर छोड़ देती है इसलिए उसका पड़ोसियों से झगड़ा हुआ है.

महिला का आरोप, छेड़खानी का विरोध करने पर हुई पिता की हत्या, लेकिन पुलिस का कहना...
महिला का कहना है 'उन लोगों ने मुझे लाठी मारी ,मेरे पति और भाई को पीटा'
नई दिल्ली:

उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक महिला ने आरोप लगाया है कि छेड़खानी का विरोध करना उसे इतना महंगा पड़ा कि न सिर्फ मनचले बल्कि उसके परिवार वालों ने महिला के पिता की लाठी और बैट से पीट-पीट कर हत्या कर दी, हमले में महिला और उसका पति भी घायल है.

मृतक का नाम कुलदीप कात्याल (50 साल) हैं. कुलदीप की बेटी ने बताया कि वह अपने पति और बच्चे के साथ बुराड़ी में पिता के घर के पास ही रहती हैं. पड़ोस का एक लड़का हर रोज बाइक से निकलता है और अगर वो बाहर अपने गेट पर खड़ी दिखती तो उसे गंदे इशारे और छींटाकशी करता है. इस महिला का कहना है कि उसने इस शख्स को एक बार समझाया भी, लेकिन कल जब वह बुधवार जन्माष्टमी की झांकी देखने के लिए बाहर निकली तो वो लड़का फिर से बाइक पर शराब पीकर आ गया और उसके देखकर बहुत ही गंदा कमेंट किया.

महिला ने कहा कि 'जब मैंने उसे मना किया तो वो लड़का और बाइक पर पीछे बैठा एक शख्स मुझे गाली गलौज करने लगे,इसी बीच मेरे पति भी आ गए ,थोड़ी देर में मेरे पिता और भाई भी आ गए,फिर लड़के ने फोन कर अपने परिवार के 8-10 लोगों को बुला लिया,उन लोगों ने मुझे लाठी मारी ,मेरे पति और भाई को पीटा और फिर मेरे पिता पर लाठी और बैट से हमला कर दिया,पिता के सिर पर बैट इतनी जोर से मार की वो खून से लथपथ होकर गिर पड़े.'

महिला के मुताबिक पहले वो अपने पिता को लेकर बाबू जगजीवन राम अस्पताल गई लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनकी मौत हो गई

इस मामले में उत्तरी दिल्ली की डीसीपी मोनिका भराद्वाज का कहना है कि वारदात के वक्त पीसीआर कॉल मिली थी. कुत्ते बाहर छोड़ने को लेकर झगड़ा हुआ है, महिला पर आरोप है कि वो कुत्ते को बाहर छोड़ देती है इसलिए उसका पड़ोसियों से झगड़ा हुआ है, लेकिन अब मीडिया में महिला ने बयान दिया है कि उसके साथ छेड़खानी हो रही थी तो उसके इन आरोपों की भी जांच होगी. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मुख्य आरोपी वकुल समेत 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com