प्रतीकात्मक तस्वीर
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        
                                                                        
                                    
                                दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) के मामले में शिव विहार के डीआरपी स्कूल (DRP School) के मालिक धर्मेश शर्मा ने दयालपुर थाने में केस दर्ज कराया है. शर्मा का कहना है कि उन्हें 4 जुलाई को दो अज्ञात नम्बरों से फोन आए. फोन करने वाले ने कहा कि केस वापस नहीं लिया तो तुम्हें और तुम्हारे पिता को फैज़ल फारूकी जान से मरवा देंगे.
फोन करने वाले ने ये भी कहा कि दंगों के दौरान जब तुम्हारा स्कूल जलाया गया था तब मैं तुम्हारे स्कूल में था. फैज़ल फारूकी का राजधानी पब्लिक स्कूल इसी स्कूल के बगल में है.
इसी स्कूल की छत पर चढ़कर लोगों ने हिंसा और आगजनी की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं