- पुलिस ने घेरा तो गुलफाम ने फायरिंग कर दी
- यूपी के बदायूं इलाके का रहने वाला है गुलफाम
- पॉलिटिकल साइंस से एमए गुलफाम टीचर भी रहा है
दिल्ली पुलिस ने द्वारका इलाके में एक मुठभेड़ के बाद गुलफाम नाम के हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है. उसके पास मौजूद एक बैग को खोला गया तो उसमें दीपावली का एक गिफ्ट पैक निकला. जब गिफ्ट पैक खोला गया तो उसमें हथियार निकले. हथियार सप्लायर गुलफाम पोस्ट ग्रेजुएट है और पहले शिक्षक रहा है. वह अधिक पैसा कमाकर अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए अपराध में लिप्त हो गया. पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो उसने गिफ्ट पैक के आइडिया के बारे में हकीकत बयां कर दी.
पुलिस के मुताबिक 24 अक्टूबर को द्वारका के सेक्टर 23 में एक सूचना के बाद यूपी के बदायूं इलाके के रहने वाले गुलफाम को घेरा गया, लेकिन बाइक पर सवार गुलफाम ने फायरिंग शुरू कर दी. एक गोली एक पुलिसकर्मी की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी और वो बच गया. इससे पहले कि गुलफाम दूसरा फायर करता उसे पकड़ लिया गया. गुलफाम ने अपनी पीठ पर एक बैग टांग रखा था. बैग को खोला गया तो अंदर एक गिफ्ट पैक निकला. जब गिफ्ट पैक को खोला तो उसमें आठ पिस्तौल, एक रिवाल्वर और 12 कारतूस मिले. वह ये हथियार नंदू गैंग के लोगों को देने के लिए आया था.
पुलिस के मुताबिक गुलफाम पॉलिटिकल साइंस से एमए है और वह कुछ दिन टीचर भी रहा है, लेकिन अपनी गर्लफ्रेंड की पैसों की डिमांड के चलते जल्दी पैसा कमाने की चाहत में वह इस धंधे में आ गया. उसकी मुलाकात कुंदन नाम के शख्स से हुई जो उसे इस धंधे में ले आया.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना को पकड़ा

गुलफाम के पास से मिला गिफ्ट पैक जिसमें से हथियार निकले.
गुलफाम पढ़ा लिखा है इसलिए उसने इंटरनेट पर हथियार सुरक्षित ले जाने के तरीके देखे. फिर उसे दीपावली से पहले दीपावली गिफ्ट का आइडिया अच्छा लगा. उसने एक लाल रंग के पॉलीथीन में सभी हथियार पैक करके एक गिफ्ट पैक बनाया. वह पुलिस के हाथ आने पर दंग रह गया.
वाहन में मिले डिब्बे, खोले तो घी में डूबी हुईं दो दर्जन से अधिक पिस्तौलें निकलीं! दो गिरफ्तार
VIDEO : अवैध हथियार बनाने वाला गिरोह पकड़ा गया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं