विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2019

दिल्ली : बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा को मिली धमकी, पुलिस कमिश्नर से की शिकायत

प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के उप राज्यपाल को पत्र लिखकर कहा था कि उनके क्षेत्र में सड़कों और सरकारी जमीनों पर अवैध मस्जिदें बढ़ गई हैं जिससे ट्रैफिक बाधित होता है

दिल्ली : बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा को मिली धमकी, पुलिस कमिश्नर से की शिकायत
पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रवेश वर्मा को धमकी दी गई है.
नई दिल्ली:

बीजेपी के सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को पत्र लिखा है कि उन्हें कुछ लोग धमकियां दे रहे हैं. दरअसल दो दिन पहले ही प्रवेश ने दिल्ली के उप राज्यपाल को पत्र लिखकर कहा था कि उनके लोकसभा क्षेत्र में सड़कों पर मस्जिदें बढ़ गई हैं, जिससे ट्रैफिक बाधित होता है.

बीजेपी के सांसद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को पत्र लिखा है. उन्होंने शिकायत की है कि उन्हें कुछ लोग धमकियां दे रहे हैं. दो दिन पहले प्रवेश ने दिल्ली के उप राज्यपाल को पत्र लिखकर कहा था कि उनके लोकसभा क्षेत्र में सड़कों और सरकारी जमीनों पर अवैध मस्जिदें बढ़ गई हैं. इससे ट्रैफिक बाधित होता है. इसके बाद उन्हें ट्विटर पर धमकियां मिल रही हैं.

शिकायत में उन्होंने शाहदब चौहान के नाम का जिक्र किया है और बताया है कि यह मीम सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष है. ट्विटर पर मिली धमकी में लिखा गया है कि 'अगर तुमने हमारी मस्जिदों को निशाना बनाया तो तुम्हें सबक सिखा दिया जाएगा. तुम हमारी ताकत नहीं जानते, मैं तुम्हें चैंलेज करता हूं, तुम हमारी एक भी अवैध मस्जिद को टच करके दिखाओ.'

प्रवेश वर्मा: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री का बेटा और बीजेपी का युवा चेहरा, यहां जानिए उनका राजनीतिक सफर

VIDEO : राहुल गांधी का इस्तीफा सिर्फ एक नाटक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
महिला के घर में जबरन घुसा BJP का नगर सेवक, छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार
दिल्ली : बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा को मिली धमकी, पुलिस कमिश्नर से की शिकायत
रेलवे स्टेशन पर 840 कैन विदेशी बीयर के साथ पकड़ी गई नाइजीरियाई महिला
Next Article
रेलवे स्टेशन पर 840 कैन विदेशी बीयर के साथ पकड़ी गई नाइजीरियाई महिला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com