विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2023

CCTV में कैद : दिल्ली में पुलिस ने मोबाइल चोर को पकड़ा, तो ASI को चाकू से गोद डाला

इस हमले में शंभू दयाल बुरी तरह से जख्मी हो गया था. जख्मी हालत में शंभू दयाल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था,  जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

हमले की यह वारदात 4 जनवरी को हुई थी.

नई दिल्ली:

मायापुरी इलाके में एक पुलिस सहायक उप निरीक्षक (ASI) शंभू दयाल पर हमले का CCTV फुटेज सामने आया है. फुटेज के अनुसार हमला उस समय हुआ जब शंभू दयाल आरोपी को पकड़कर अपने साथ लेकर जा रहे थे. दरअसल शंभू दयाल को मायापुरी इलाके की झुग्गी से एक पीसीआर कॉल आया था. जिसमें एक महिला ने शिकायत की थी कि एक बदमाश अनीश ने उसका फोन छीन लिया है. कॉल के बाद इलाके में शंभू दयाल पहुंचे थे और आरोपी अनीश को पकड़ लिया था. सामने आए सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, जिस समय शंभू दयाल आरोपी को थाने ले जा रहे थे. तभी अनीश ने चुपके से चाकू निकाला और ASI शंभू दयाल पर हमला कर दिया. ये वारदात 4 जनवरी की है.

ये भी पढ़ें-  कर्नाटक: बजरंग दल के कार्यकर्ता पर धारदार हथियार से हमले की कोशिश, CCTV में कैद हुई घटना

इस हमले में शंभू दयाल बुरी तरह से जख्मी हो गया था. जख्मी हालत में शंभू दयाल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.  जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

पुलिस ने बताया कि मूल रूप से राजस्थान, सीकर के रहने वाले एएसआई शम्भू दयाल (57) के परिवार में पत्नी, बेटा और दो बेटियां हैं. पुलिस ने बताया कि पिछले बुधवार को मायापुरी फेज-1 निवासी एक महिला ने अपने पति का मोबाइल फोन छीने जाने और उसे धमकी मिलने की शिकायत दी थी. एएसआई दयाल मौके पर पहुंचे जहां शिकायतकर्ता ने आरोपी की पहचान की.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी अनीश ने थाने जाने के दौरान अपनी शर्ट में छुपा चाकू निकाला और दयाल के गले, सीने, पेट और पीठ वार कर दिया.  उन्होंने बताया कि मायापुरी थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे और अनीश को काबू किया, बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया वहीं एएसआई दयाल को अस्पताल ले जाया गया. 

पश्चिमी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त घनश्याम बंसल ने बताया कि एएसआई दयाल ने आरोपी को भागने नहीं दिया. उन्होंने बताया कि चार दिन तक जीवन के लिए जूझने के बाद रविवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: