विज्ञापन

रिवाल्वर रामबीरी- सफेद बाल, बुजुर्गों वाला पहनावा, 8 साल से पुलिस को चकमा दे रही 'मौत की सौदागर' पकड़ी गई

​दिल्ली पुलिस की ​​जांच में पता चला कि 2003 में पति की मौत के बाद वह अपराधियों के संपर्क में आई और अपराध की दुनिया में कदम रखा. महिला सुरक्षा घेरों को चकमा देने के लिए अपनी उम्र और साधारण पहनावे का इस्तेमाल करती थी.

रिवाल्वर रामबीरी- सफेद बाल, बुजुर्गों वाला पहनावा, 8 साल से पुलिस को चकमा दे रही 'मौत की सौदागर' पकड़ी गई
एआई से बनाई गई तस्वीर
  • दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मेरठ की 67 वर्षीय रामबीरी को हथियार तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है
  • महिला के पास से चार सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल और तीन एक्स्ट्रा मैगजीन बरामद की गई हैं
  • रामबीरी ट्रेन से मध्य प्रदेश जाकर अवैध हथियार खरीदती और दिल्ली-मेरठ के अपराधियों को सप्लाई करती थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (नॉर्दन रेंज) ने हथियारों की तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह की सदस्य 67 साल की महिला रामबीरी को गिरफ्तार किया है. वह मेरठ के हस्तिनापुर की रहने वाली है.​ पुलिस ने महिला के पास से चार अत्याधुनिक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल और तीन एक्स्ट्रा मैगजीन बरामद की हैं.

डीसीपी स्पेशल सेल ने बताया कि दिल्ली में बढ़ते अपराधों और अवैध हथियारों के इस्तेमाल को देखते हुए स्पेशल सेल ने एक विशेष अभियान चलाया था. इंस्पेक्टर राकेश कुमार और एसीपी राहुल कुमार सिंह की देखरेख में टीम ने खुफिया जानकारी जुटाकर इस बुजुर्ग महिला तस्कर को दबोचा.

स्पेशल सेल के मुताबिक ​आरोपी महिला अपनी बुजुर्ग उम्र का फायदा उठाती थी, ताकि पुलिस या जांच एजेंसियों को उस पर शक न हो. वह इसी आड़ में हथियारों की खेप एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाती थी.

Latest and Breaking News on NDTV

डीसीपी ने बताया कि महिला ट्रेन से मध्य प्रदेश जाती थी, वहां से अवैध हथियार खरीदती और फिर उन्हें दिल्ली और मेरठ के खूंखार गैंगस्टरों और अपराधियों को सप्लाई करती थी.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक रामबीरी कोई मामूली अपराधी नहीं है. वह साल 2008 में गुड़गांव में 1.48 करोड़ की बैंक डकैती, हरिद्वार में बैंक डकैती और दिल्ली के कमला मार्केट में डकैती की कोशिश जैसे बड़े मामलों में शामिल रही है. लगातार अपराधों में शामिल रहने के कारण 2009 में उस पर मकोका जैसा सख्त कानून लगाया गया था. वह 2009 से 2017 तक जेल में रही, लेकिन बाहर आने के बाद उसने फिर से हथियारों की तस्करी शुरू कर दी.
Latest and Breaking News on NDTV

​दिल्ली पुलिस की ​​जांच में पता चला कि 2003 में पति की मौत के बाद वह अपराधियों के संपर्क में आई और अपराध की दुनिया में कदम रखा. महिला सुरक्षा घेरों को चकमा देने के लिए अपनी उम्र और साधारण पहनावे का इस्तेमाल करती थी.

फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह मध्य प्रदेश में किन लोगों से हथियार खरीदती थी और दिल्ली में किन-किन गैंग्स को इन्हें बेचा जाना था.

ये भी पढ़ें: 20 हजार ई सिम, पाकिस्तान समेत 5 देशों में नेटवर्क, दिल्ली में 100 करोड़ की साइबर धोखाधड़ी के जाल का भंडाफोड़

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com