विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2021

किन्नर के कत्ल का दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा, सुपारी देकर हत्या कराई गई

दिल्ली के सीमापुरी इलाके के एक फ्लैट में 15 जुलाई को 60 साल के किन्नर शफीक का लहूलुहान शव मिला था

किन्नर के कत्ल का दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा, सुपारी देकर हत्या कराई गई
दिल्ली की सीमापुरी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
नई दिल्ली:

दिल्ली के शाहदरा जिले की पुलिस ने 60 साल के किन्नर शफीक के कत्ल के मामले में बेहद सनसनीखेज खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साठ साल के किन्नर के कत्ल के मामले में दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है कि उधारी न देने पर सुपारी देकर किन्नर की हत्या कराई गई. दिल्ली पुलिस को 15 जुलाई को खबर मिली थी कि सीमापुरी इलाके के एक फ्लैट में 60 साल के किन्नर का लहूलुहान शव पड़ा हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कातिलों की तलाश शुरू कर दी. 

शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि किन्नर शफीक की मौत गला दबाने से हुई है. कातिलों की तलाश में पुलिस ने इलाके के करीब 45 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे. एक सीसीटीवी फुटेज में करीब रात 11:42 पर तीन लोग घर में दाखिल होते हुए नजर आए. तीनों करीब ढाई घंटे बाद, यानी रात के 2:25 पर घर से बाहर निकलते दिखे. सीसीटीवी में यह भी नजर आया कि वे घर से बाहर निकलकर डीटीसी डिपो के पास से ऑटो में सवार हो गए. 

दिल्ली पुलिस ने इस इलाके में आने जाने वालों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकलवाए. जिसके बाद पुलिस ने राशिद और योगेंद्र नाम के दो लोगों को अमरोहा से गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों ने पुलिस के सामने बताया कि उन्होंने फरीद नाम के शख्स से शफीक के कत्ल के लिए दो लाख की सुपारी ली थी. 

दरअसल फरीद ने मृतक शफीक से 10 लाख रुपये उधार लिए थे. शफीक फरीद पर लगातार पैसे वापस करने के लिए दबाव बना रहा था. इस दबाव से छुटकारा पाने के लिए फरीद ने शफीक का क़त्ल करने का फैसला किया. इसके लिए फरीद ने राशिद और योगेंद्र को दो लाख रुपये की सुपारी दी थी. इन दोनों ने अपने साथ एक नौशाद नाम के शख्स को शामिल किया जो फिलहाल फरार है. 

घर में प्रवेश के बाद नौशाद और योगेंद्र दोनों ऊपर चले गए. दोनों ने शफीक से कहा कि वह 10 लाख रुपए का हिसाब किताब करने आए हैं. इसके बाद दोनों आरोपियों ने शफीक का तकिए से मुंह दबा दिया और कत्ल कर दिया. दोनों ने कत्ल के दौरान शफीक के गले में एक जहरीला इंजेक्शन भी लगाया जिससे आसानी से उसकी मौत हो गई. 

हत्या करने के बाद सभी आरोपी पीड़ित का मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए. कत्ल के मामले में सुपारी देने वाले फरीद और नौशाद दोनों ही फिलहाल फरार हैं. दिल्ली पुलिस की टीम में उनकी तलाश कर रही है. गिरफ्तार किया गया योगेंद्र अमरोहा के नौगांवा सादात का रहने वाला है और मुरादाबाद की आईएफटीएम यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग का छात्र है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com