विज्ञापन
This Article is From May 08, 2022

दिल्ली : डाबड़ी में एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या, वीडियो वायरल; नौ आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक मृतक कृष्ण का होली के दौरान सूरज नाम के लड़के से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, उसी का बदला लेने के लिए उसने आपने साथियों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया

दिल्ली : डाबड़ी में एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या, वीडियो वायरल; नौ आरोपी गिरफ्तार
पिटाई से घायल युवक कृष्ण की अस्पताल में मौत हो गई (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

दिल्ली के डाबड़ी इलाके में एक 20 साल के युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. मामला बीते 23 अप्रैल का है और इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है. वहां एक युवक को कुछ लड़के घर से उठाकर लेकर गए थे और उसको पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. 

घायल युवक को 24 अप्रैल को पहले दीनदयाल हॉस्पिटल में और उसके बाद सफदरजंग हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक 20 साल का कृष्ण था और मधुविहार डाबड़ी इलाके में परिवार के साथ रहता था. 

पुलिस के मुताबिक कृष्ण का होली के वक्त सूरज नाम के लड़के से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. उसी का बदला लेने के लिए उसने आपने साथियों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: