दिल्ली के मधुर विहार इलाके में एक शख्स ने शनिवार को अपने 23 साल के बेटे को कथित तौर पर चाकू मार दिया. पुलिस के मुताबिक, बेटे ने मोबाइल ऐप डाउनलोड को लेकर हो रही अपने मां-बाप की लड़ाई में हस्तक्षेप किया था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि 64 साल के अशोक सिंह 2019 में इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ प्रबंधक के रूप में रिटायर हुए थे. अशोक सिंह अपनी पत्नी और बेटे आदित्य सिंह के साथ आईपी एक्सटेंशन में रहते हैं, जो गुरुग्राम में एक कंप्यूटर इंजीनियर हैं.
अधिकारी के मुताबिक, अशोक ने हाल ही में गुड़गांव में एक फ्लैट खरीदा था और कुछ भुगतान करने के लिए उसने अपनी पत्नी मंजू सिंह को अपने फोन पर एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा था.
पुलिस ने बताया कि ऐप के डाउनलोड होने में समय लग रहा था. इससे नाराज अशोक आगबबूला हो गया और उसने अपनी पत्नी के साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया.
पुलिस ने कहा कि जब आदित्य ने हस्तक्षेप किया, तो अशोक ने अपना आपा खो दिया और रसोई के चाकू से उसके सीने पर वार कर दिया.
आदित्य की पसलियों के ऊपर दो घाव हुए हैं. उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, जहां से इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई.
पुलिस ने कहा कि अशोक के खिलाफ आईपीसी की धारा 324 (स्वेच्छा से खतरनाक हथियारों या साधनों से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें :
* Earthquake: जम्मू-कश्मीर में 5.4 तीव्रता का भूकंप, पूरे उत्तर भारत में महसूस हुए झटके
* दिल्ली धर्मांतरण मामला : पुलिस ने खंगाला कलीम का मोबाइल, संदिग्ध धार्मिक कंटेंट भेजे जाने का खुलासा
* पंजाब पुलिस को अमृतपाल और अमरीक सिंह की ट्रांजिट रिमांड देने से दिल्ली की अदालत का इनकार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं