उत्तर प्रदेश के देवबंद में मंगलवार को बाइक सवार बदमाशों ने भाजपा किसान मोर्चा (BJP Kisan Morcha) के पूर्व जिला उपाध्यक्ष चौधरी यशपाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. अतरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्यासगार मिश्रा ने बताया कि 'देवबंद विधानसभा के गांव मिरगपुर के प्रधान शिवकुमार के बड़े भाई यशपाल सिंह भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं. वह मंगलवार को मानकी रोड पर जा रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोली चला दी. हमले में यशपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.'
टिकटॉक 'विलेन' ने रोडवेज बस में खुद को मारी गोली, ये रही वजह
उन्होंने बताया, 'हत्या में पुरानी रंजिश का मामला सामने आया है. सात लोगों को नामजद किया गया है. बदमाशों की तलाश के लिए उत्तराखंड पुलिस व मुजफ्फरनगर पुलिस की मदद ली जा रही है. इसके साथ ही बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई थानों की फोर्स जंगलों में कांबिंग के लिए लगाई गई है.'
उत्तर प्रदेश: बीजेपी नेता सहित 3 की हत्या मामले में 8 को उम्रकैद
स्थानीय लोगों ने बताया कि चौधरी यशपाल सिंह पूर्व में किसान मोर्चा सहित भाजपा में कई पदों पर आसीन रहे हैं. इससे पहले वह किसानों के लिए लड़ाई लड़ चुके थे. क्षेत्र में उनकी छवि किसान नेता के रूप में मानी जाती थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं