विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2017

गाजियाबाद में घर में सो रही युवती पर फेंका तेजाब, कुछ दिनों बाद होने वाली थी शादी

गाजियाबाद में घर में सो रही युवती पर फेंका तेजाब, कुछ दिनों बाद होने वाली थी शादी
प्रतीकात्मक चित्र
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के थाना कोतवाली के कैला भट्टा में घर में सो रही युवती पर सोमवार की आधी रात अज्ञात युवक ने तेजाब फेंक दिया. बुरी तरह झुलसी युवती को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया. कुछ दिनों बाद युवती की शादी होने वाली थी. पुलिस के मुताबिक, कोतवाली के कैला भट्टा में रहने वाली युवती अपने घर में सोमवार आधी रात को सो रही थी, तभी अज्ञात युवक घर में घुस गया और उस पर तेजाब फेंक दिया.

हमले के बाद युवती की चीख-पुकार सुनकर घर के अन्य सदस्य उसके पास आए. घरवाले उसे आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया. कोतवाली एसएचओ धीरेंद्र यादव ने बताया कि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गाजियाबाद, Ghaziabad, एसिड अटैक, Ghaziabad Acid Attack, तेजाब हमला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com