फतेहपुर जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक नाबालिग छात्रा की ट्रक से कुचल कर मौत होने के बाद आक्रोशित भीड़ ने ट्रक को आग लगा दी. शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जितेंद्र सिंह ने बताया 'कोतवाली क्षेत्र के मलाका गांव के वासुदेव पाल की बेटी शीलू पाल (16) शनिवार सुबह साइकिल से स्कूल जा रही थी. बांदा-टांडा राजमार्ग पार करते समय बांदा की ओर से फतेहपुर आ रहे गिट्टी भरे एक ट्रक ने उसे कुचल दिया. अस्पताल ले जाते समय गंभीर रूप से घायल छात्रा ने दम तोड़ दिया.'
सिंह ने बताया 'दुर्घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी ट्रक छोड़ कर भाग गए. छात्रा की मौत से आक्रोशित भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी. दमकल कर्मी बड़ी देर बाद आग पर काबू पा सके.' उन्होंने बताया 'मृत छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है'.
ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है. ट्रक में आग लगाने वाले उपद्रवियों की पहचान कर आगे की कार्यवाही की जाएगी.'
अन्य खबरें :
बुलंदशहर में सड़क के किनारे सो रहे लोगों पर चढ़ी बस, तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के सात की मौत
उत्तर प्रदेश के नोएडा में सड़क हादसों में दो की मौत, एक घायल
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में ट्रक ने टेंपो और सवारी वाहन को टक्कर मारी, 16 की मौत
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं