
पंजाब के लुधियाना में धांदरा रोड पर रात पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई. ये मुठभेड़ करीब साढ़े 12 बजे थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस और सीआईए स्टाफ (वन, टू और थ्री) की टीमों और तीन बदमाशों के बीज हुई. बदमाशों ने पहले पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलीबारी की. इस मुठभेड़ में दो बदमाशों की जांघ और तीसरे की बांह में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया.
हथियार बरामद, बदमाश अस्पताल में भर्ती
पुलिस ने बदमाशों के पास से दो अवैध पिस्तौल बरामद कीं. गोली लगने से घायल बदमाशों—अंकुश (23), मुदित (24) और अभिजीत मंड (24)—को देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस इस मामले में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है, जिसमें और जानकारी साझा की जाएगी.
फिरौती की धमकी: इमिग्रेशन कंपनी मालिक निशाने पर
इस घटना का आधार 50 लाख रुपये की फिरौती का मामला है. बदमाशों में से एक ने खुद को गैंगस्टर प्रभ दास्सूवाल बताकर गिल रोड पर इमिग्रेशन कंपनी चलाने वाले ट्रैवल एजेंट को धमकाया था. प्रभ दास्सूवाल फिलहाल अमेरिका में रहता है. बदमाशों ने ट्रैवल एजेंट से रंगदारी मांगते हुए उसे तरनतारन पहुंचाने को कहा.
धमकी का तरीका: परिवार पर नजर, वॉट्सऐप से संपर्क
16 मार्च को ट्रैवल एजेंट को एक अज्ञात नंबर से वॉट्सऐप मैसेज आया, जिसके बाद उसी नंबर से कॉल आई. कॉलर ने दावा किया कि उसे एजेंट के परिवार और उनकी दिनचर्या की पूरी जानकारी है, जैसे वे अपनी गाड़ी कहां पार्क करते हैं. बदमाशों ने यह भी बताया कि उन्हें पता है कि वह दुबई और सऊदी अरब के लिए वीजा का काम करता है. पैसे न देने पर परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई.
पुलिस की कार्रवाई: FIR दर्ज, जांच शुरू
डिवीजन नंबर 6 पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की और जांच शुरू कर दी. इस घटना की जानकारी एसपी (क्राइम) अमनदीप बरार ने एक वीडियो जारी कर दी. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए त्वरित कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप यह एनकाउंटर हुआ.
आगे की जांच और सवाल
यह एनकाउंटर फिरौती के एक बड़े रैकेट का हिस्सा हो सकता है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इन बदमाशों के तार प्रभ दास्सूवाल से जुड़े हैं और क्या यह धमकी देश के बाहर से संचालित हो रही थी। जांच के नतीजे और प्रेस कॉन्फ्रेंस से इस मामले में और खुलासे की उम्मीद है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं