पंजाब के रूपनगर जिले में श्री कीरतपुर साहिब के नजदीक रविवार के दिन पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत हो गई. पुलिस ने भी इस घटना की पुष्टी की है. पंजाब सरकार ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना तब हुई जब प्रवासी मजदूरों के चार बच्चे सतलुज नदी पर बने पुल के पास रेलवे ट्रैक के समीप खेल रहे थे. पुलिस ने साथ ही ये भी कहा कि इस घटना में चौथा बच्चा घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने कहा कि बच्चों की उम्र सात से 11 वर्ष के बीच है. पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘बहुत ही दुखद घटना में, कीरतपुर साहिब में एक रेल दुर्घटना में तीन बच्चों की जान चली गई. जांच के आदेश दिए गए हैं. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं.''
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की. शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने भी घटना पर दुख जताया है. कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने ट्वीट किया, ‘‘कीरतपुर साहिब के पास आज ट्रेन से कटकर तीन बच्चों की दर्दनाक मौत की घटना से स्तब्ध और व्यथित हूं. बच्चों के माता-पिता के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.''
ये भी पढ़ें : दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 95 लाख का तस्करी का सोना किया बरामद
ये भी पढ़ें : बेंगलुरु : पिता ने की अपनी दो साल की बेटी की हत्या, पुलिस से कहा - खाना खिलाने के नहीं थे पैसे
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं