एक पिता ने कथित तौर पर अपनी ही बेटी की हत्या कर दी और दावा किया कि उसके पास अपनी बेटी को खिलाने के लिए पैसे नहीं थे. इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपनी बेटी की हत्या के बाद आत्महत्या करने की कोशिश की. कोलार तालुक के केंदत्ती गांव के नजदीक स्थित झील के पास शनिवार की रात को दो साल की बच्ची का शव मिला था. पुलिस ने बताया कि झील के किनारे एक नीले रंग की कार भी मिली है. स्थानीय लोगों ने शक होने पर कोलार ग्रामीण थाने को सूचना दी थी.
जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को अपनी बेटी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान राहुल परमार के रूप में हुई है. आरोपी गुजरात का रहने वाला है और अपनी पत्नी के साथ दो साल पहले ही अपनी पत्नी भाव्या के साथ बेंगलुरु में रहने लगा था.
राहुल ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बेटी को कार में गले लगाया और उसके साथ समय बिताया, खेला और फिर उसे मार दिया, क्योंकि उसके पास पैसे नहीं थे और वह उसे खिलाने में सक्षम नहीं था.
आरोपी और उसकी बेटी 15 नवंबर को लापता हो गए थे, जिसके बाद बच्चे की मां भाव्या ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी पिछले 6 महीने से बेरोजगार था. उसे बिटकॉइन के बिजनेस में आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा था.
परमार ने अपने घर से सोने के गहने चोरी होने की शिकायत बेंगलुरु पुलिस स्टेशन में भी दर्ज कराई थी. वह थाने में भी पूछताछ करने जाता था. पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि जेवर उसी ने चोरी कर गिरवी रखे थे और पुलिस में चोरी का झूठा मामला दर्ज करवाया था.
पुलिस ने उसे चेतावनी दी थी और थाने आने को कहा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं