प्रतीकात्मक फोटो.
मुंबई:
मुंबई कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक ही यात्री के पास से 15 किलो सोना बरामद किया है. सोना हांगकांग से लाया गया था.
गिरफ्तार कोरियाई नागरिक किम्यूनजिंग ने इसके लिए एक खास तरह की जैकेट सिलवाई थी जिसमें एक-एक किलो सोने के 15 बिस्किट छुपाकर रखे गए थे.
VIDEO : तस्करों का रैकेट पकड़ा गया
बरामद सोने की कीमत चार करोड़ 15 लाख के करीब बताई जा रही है. गिरफ्तार शख्स हांगकांग से केथी पेसिफिक फ्लाइट नंबर cx663 से मुंबई आया था. कस्टम अधिकारी अब उससे ये जानने में लगे हैं कि उसे किसने भेजा था और मुम्बई में सोना किसे देना था?
गिरफ्तार कोरियाई नागरिक किम्यूनजिंग ने इसके लिए एक खास तरह की जैकेट सिलवाई थी जिसमें एक-एक किलो सोने के 15 बिस्किट छुपाकर रखे गए थे.
VIDEO : तस्करों का रैकेट पकड़ा गया
बरामद सोने की कीमत चार करोड़ 15 लाख के करीब बताई जा रही है. गिरफ्तार शख्स हांगकांग से केथी पेसिफिक फ्लाइट नंबर cx663 से मुंबई आया था. कस्टम अधिकारी अब उससे ये जानने में लगे हैं कि उसे किसने भेजा था और मुम्बई में सोना किसे देना था?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं