विज्ञापन
This Article is From May 14, 2015

गब्बर तो बच्चा है जी, ज़ोरावर 'गब्बर' को भी बच्चा बना देता है

गब्बर तो बच्चा है जी, ज़ोरावर 'गब्बर' को भी बच्चा बना देता है
बेटे जोरावर के साथ शिखर धवन
हैदराबाद: हैदराबाद के लियोनिया होलिस्टिक रिसॉर्ट के मैदान पर हैदराबाद की टीम अपने आईपीएल के आख़िरी दो मैचों के लिए तैयार हो रही है।

शहर से क़रीब 80 किलोमीटर बाहर एक रिसॉर्ट के क्रिकेट मैदान पर बहुत थोड़े फ़ैन्स के बीच हैदराबाद की टीम में एक बहुत छोटे मगर बहुत ख़ास शख़्स की वजह से रौनक बढ़ गई है। नाम है ज़ोरावर धवन। उम्र क़रीब डेढ़ साल। पिता का नाम शिखर धवन।

ज़ोरावर क्रिकेट की गेंद उठाकर इधर उधर फ़ेंक रहा है और डेल स्टेन से लेकर रवि बोपारा और ट्रेंट बोल्ट जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ज़ोरावर के साथ एकदम उलझे हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल हैदराबाद की पूरी टीम के लिए ज़ोरावर तनाव दूर करने का शानदार ज़रिया बन गए हैं।

शिखर धवन कहते हैं कि आईपीएल 8 के मैचों में वो अपनी पत्नी आएशा मुखर्जी और ज़ोरावर के साथ लगातार सफ़र कर रहे हैं जबकि उनकी दोनों बेटियां रिया और आलिया फ़िलहाल ऑस्ट्रेलिया में हैं और यहां उनके परिवार को उनकी कमी भी खलती रहती है।

आईपीएल आठ में हैदराबाद की टीम के 12 मैचों से 7 जीत के साथ 14 अंक हैं। टूर्नामेंट के प्ले ऑफ़ स्टेज में पहुंचने की इस टीम की उम्मीदों को अचानक बल मिल गया है। राजस्थान, दिल्ली और पंजाब जैसी टीमों को लगातार हराने के बाद इस टीम ने जीत की लय पकड़ ली है।

हालांकि आख़िरी दो मैच इस टीम को बैंगलोर और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों के ख़िलाफ़ खेलना है। लेकिन आख़िरी दोनों मैच इस टीम को हैदराबाद में घरेलू मैदान पर ही खेलने हैं। बदले हालात और बदले माहौल में शिखर धवन आत्मविश्वास से भरे नज़र आते हैं।

12 मैचों में 3 अर्द्धशतकीय पारी और क़रीब 125 के स्ट्राइक के साथ 344 रन बनाकर शिखर बेहद खुश हैं।  2015 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले शिखर ये भी कहते हैं कि वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट मैचों में नाकामी से उन्होंने बहुत सीखा है।

शिखर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जगह बनाने से पहले भी लंबा इंतज़ार करना पड़ा। लेकिन जानकार कहते हैं कि उनमें सीखने की ललक और आगे बढ़ने का माद्दा है। फ़िलहाल शिखर अच्छे फ़ॉर्म में हैं और इसका पूरा लुत्फ़ उठा रहे हैं। ज़ोरावर, शिखर की खुशियों को सातवें आसमान पर पहुंचाने में बेहद अहम रोल अदा कर रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com