विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2022

PAK vs ZIM: ऐतिहासिक जीत के हीरो Sikandar Raza के बारे में जिम्बाब्वे क्रिकेट के कोच ने बताई ये खास बात

PAK vs ZIM: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और जिम्बाब्वे के कोच लालचंद राजपूत (Lalchand Rajput) ने जीत के बाद पाकिस्तानी मूल के ऑलराउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) की जमकर तारीफ की.

PAK vs ZIM: ऐतिहासिक जीत के हीरो Sikandar Raza के बारे में जिम्बाब्वे क्रिकेट के कोच ने बताई ये खास बात
Sikandar Raza

Pakistan vs Zimbabwe: जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने गुरुवार को पर्थ में पूर्व चैम्पियन पाकिस्तान पर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में एक रन से उलटफेर भरी जीत में अहम भूमिका निभाई. रजा ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट झटके जिससे मैच का रुख बदलते हुए उनकी टीम ने ऐतिहासिक जीत (Zimbabwe beat Pakistan) की ओर कदम बढाए. इसके लिए उन्हें तीसरा ‘मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार मिला.

स्टार बल्लेबाज सिकंदर रजा ने सिर्फ 2022 में ही पांच वनडे अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए हैं जबकि मौजूदा सत्र से पहले 50 ओवर के फॉर्मेट में उनका एकमात्र शतक 2015 में बना था. 

रजा ने यादगार जीत के बाद बताया, “आज सुबह रिकी पोंटिंग ने मुझे एक छोटी सी ‘क्लिप' भेजी थी. मैं उत्साहित था, मैं नर्वस भी था, मैं आज के लिए काफी रोमांचित भी था.”

उन्होंने कहा, “प्रेरणा तो थी लेकिन मुझे थोड़ा अच्छा करने की जरूरत थी. मुझे लगता है कि उस क्लिप ने बेहतरीन काम किया इसलिए रिकी को भी धन्यवाद.”

* कैसे बदली जिम्बाब्वे क्रिकेट की तकदीर? इस नई टीम का क्या है इंडिया कनेक्शन, जानिए इस भारतीय क्रिकेटर का रोल

हार से निराश घुटनों के बल पवेलियन पर बैठकर रोया ये पाकिस्तानी स्टार, फैन ने कैमरे में कैद किया Video

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और जिम्बाब्वे के कोच लालचंद राजपूत (Lalchand Rajput) ने जीत के बाद पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी रजा की जमकर तारीफ की. भारत (Team India) ने जब 2007 में पहले टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था तो उसके कोच भी राजपूत ही थे.

राजपूत ने मैच के बाद कहा, “सिकंदर एक भावुक लड़का है. वह देर से 36 साल की उम्र में निखर रहा है. मुझे याद है कि कुछ साल पहले जब मैंने पद संभाला था तो उससे पूछा था, “तूने कितने मैच जिम्बाब्वे को जिताएं हैं.”

उन्होंने कहा, “उसने लंबे समय से शतक नहीं बनाया था. वह 40 के आसपास रन और कभी कभी अर्धशतक बना रहा था जिससे कि टीम में उसकी जगह सुरक्षित रही.”

पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज राजपूत (Zimbabwe Coach) इसके बाद रजा में मुंबई की शैली लाए और उनके अलावा विलियम्स, इर्विन और कप्तान रेगिस चकाब्वा जैसे सीनियर खिलाड़ियों के साथ दिल से बात की.

राजपूत ने कहा, “मैंने उनसे कहा कि अगर आप सीनियर्स आगे नहीं आओगे और मैच जिताने में अधिक जिम्मेदारी नहीं लेंगे तो जिंबाब्वे के लिए खेलने का कोई मतलब नहीं है.”

उन्होंने कहा, “अगर टीम को हारना है तो मैं युवाओं को चुनना पसंद करूंगा और परिणामों के बारे में नहीं सोचूंगा. इसने काम किया क्योंकि उनकी मानसिकता बदल गई.”

PAK vs ZIM: क्या पाकिस्तान ने आखिरी गेंद पर 2 रन लेने के लिए बेईमानी की? ये तस्वीरें बताती है कहानी

VIDEO: “इंडिया भी कोई तीस मार खान नहीं है..”, पाकिस्तान की हार के बाद शोएब अख्तर ने भारत के लिए कहा

ZIM vs PAK: शर्मनाक हार के बाद जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति से Twitter पर भिड़े पाकिस्तान PM शहबाज शरीफ

 Zim vs Pak: हार कर बाद क्यों ट्विटर पर भिड़े पाकिस्तान के PM और जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: