विज्ञापन

Zim vs Ind 1st T20I: "ये तो अपने पहले ही मैच में...", तिकड़ी के लिए बुरा बन गया करियर का आगाज, कोहली की बात नहीं सुनी थी क्या

Zimbabwe vs India, 1st T20I: जिंबाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भारत ने तीन खिलाड़ियों को करियर शुरू करन का मौका दिया

Zim vs Ind 1st T20I: "ये तो अपने पहले ही मैच में...", तिकड़ी के लिए बुरा बन गया करियर का आगाज, कोहली की बात नहीं सुनी थी क्या
Riyan Parag: रियान पराग अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू करने वाले तीन में से एक भारतीय थे.
नई दिल्ली:

Zimbabwe vs India 1st T20I: हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर विश्व कप खिताब जीतकर भारत लौटी टीम इंडिया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बहुत ही अहम बात कही कि यह खेल बहुत ही अजीब है. कभी ऐसा लगता है कि एक भी गेंद नहीं खेली जा रही, तो एकद से सबकुछ अपने आप सही होने लगता है. कोहली ने यह भी कहा था कि हालात और जरुरत के हिसाब से अपने अहंकार को अलग रखकर खेलना होता है. इसका मतलब यह नहीं कि जिंबाब्वे दौरे पर गई टीम इंडिया किसी भी अहंकार से ग्रसित है, लेकिन एक बात साफ दिखी कि ये बल्लेबाज जरुरत के हिसाब से नहीं खेले. और इसका नतीजा हरारे में मेजबान जिंबाब्वे (Zim vs Ind) के खिलाफ देखने को मिला. प्रबंधन ने तीन खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज करने का मौका दिया, लेकिन हालात इतने खराब रहे कि यह तीनों के लिए ही पहला टी20 मैच एक बुरा ख्वाब साबित हुआ. 

तीनों के लिए बन गया बुरा ख्वाब

टीम प्रबंधन ने इस पहले मुकाबले में आईपीएल में जमकर बरसने वाले अभिषेक शर्मा, एक और परफॉरमर रियान पराग और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को मौका दिया, लेकिन जहां अभिषेक खाता भी नहीं खोल सके, तो बाकी दोनों का भी कमोबेश ऐसा ही हाल हुआ. कुल मिलाकर तीनों डेब्यूटेंट दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके. और इन तीनों के लिए यही अंतरराष्ट्रीय और टी20 करियर का  आगाज एक भूलने वाला मुकाबला बनकर रह गया. 

विराट की बात नहीं  सुनी क्या ?

विराट ने पीएम से बात करने के दौरान कहा था कि उन्होंने टीम की जरुरत को देखते हुए खुद को सरेंडर कर दिया था. मतलब कोहली हालात के हिसाब से खेले, लेकिन भारत के लिए पहला मैच खेल रहे अभिषेक शर्मा और रियान पराग की एप्रोच ऐसी रही कि मानो वह आईपीएल में खेल रहे हों. इस पिच पर स्ट्रोक खेलना खासा मुश्किल था क्योंकि गेंद खासी रुक कर आ रही थी. ऐसा भी नहीं था कि स्कोर का दबाव बहुत ही ज्यादा था, लेकिन इसके बावजूद बिना पिच और हालात से अभ्यस्त हुए बिना ही अभिषेक और रियान ने हवाई शॉट खेले. नतीजा यह रहा कि ये दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके और इनका करियर का आगज भी हमेशा के लिए भुला देने वाला बनकर रह गया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
''बस हो गया यार'', फैंस ने रोहित शर्मा से कहा 'दादा बहुत मिस कर रहे हैं', जानें 'हिटमैन' ने क्या कहा, VIDEO
Zim vs Ind 1st T20I: "ये तो अपने पहले ही मैच में...", तिकड़ी के लिए बुरा बन गया करियर का आगाज, कोहली की बात नहीं सुनी थी क्या
Jasprit Bumrah is the best fast bowler across all three formats ahaed of ind vs ban 2nd test
Next Article
Steve Smith: स्टीव स्मिथ ने विश्व क्रिकेट के इस दिग्गज गेंदबाज़ को बताया टी20, वनडे और टेस्ट का सुपरस्टार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com