विज्ञापन
This Article is From May 15, 2022

चहल का दिल टूटा, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को याद कर बोले- 'सायमंड्स अंकल बहुत याद करूंगा..'

आलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) की कार दुर्घटना में मौत हो गई जिससे क्रिकेट जगत स्तब्ध है. साइमंड्स 46 बरस के थे और उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं.

चहल का दिल टूटा, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को याद कर बोले- 'सायमंड्स अंकल बहुत याद करूंगा..'
चहल हुए इमोशनल

आलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) की कार दुर्घटना में मौत हो गई जिससे क्रिकेट जगत स्तब्ध है. साइमंड्स 46 बरस के थे और उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं.आस्ट्रेलियाई क्रिकेट जगत के लिए पिछले दो महीनों में यह तीसरा बड़ा झटका है जिसने मार्च में कुछ घंटों के भीतर महान लेग स्पिनर शेन वार्न और दिग्गज विकेटकीपर रोड मार्श को भी गंवा दिया था.

"मैं तुझे छोडूंगा नहीं" जब बिना हेलमेट के एंड्र्यू साइमंड्स ने शोएब को मारी थी बाउंसर, VIDEO में देखिए कैसे बाल-बाल बचे थे अख्तर

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) के निधन से क्रिकेट जगत स्तब्ध है. भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भी साइमंड्स के निधन पर रिएक्ट किया है. चहल पूर्व क्रिकेटर के निधन पर दुखी भी हैं. लेग स्पिनर ने ट्वीट कर लिखा, 'मैंने अपना सबसे करीबी व्यक्ति खो दिया है, आपकी बहुत याद आएगी. आप सिर्फ मेरे टीममेट ही नहीं थे, बल्कि मेरा परिवार और मेरे करीबी थे. मेरे सायमंड्स अंकल, मैं आपको बहुत याद करूंगा.'

चहल के अलावा साइमंड्स के निधन से सचिन भी आहत हैं. सचिन ने ट्वीट कर ऑलराउंडर को बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी कहा तो वहीं उन्हें  लाइव-वायर भी कहा, अपने ट्वीट में सचिन ने लिखा,  'एंड्रयू सायमंड्स का निधन हम सभी के लिए चौंकाने वाली खबर है, वह न केवल एक शानदार ऑलराउंडर थे, बल्कि मैदान पर एक लाइव-वायर भी थे.'

बता दें कि आक्रामक बल्लेबाज के अलावा मध्यम गति और स्पिन गेंदबाजी करने में सक्षम साइमंड्स बेहतरीन क्षेत्ररक्षक भी थे. उन्होंने आस्ट्रेलिया के लिए 1998 से 2009 के बीच 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले.

IPL 2022 हुआ हैरान करने वाला कारनामा, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था

वह 2003 और 2007 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाले आस्ट्रेलिया की टीम के अहम सदस्य थे. साइमंड्स ने अपने इंटरनेशनल करियर में 165 विकेट चटकाए. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 24, वनडे मुकाबलों में 133 जबकि टी20 मुकाबलों में आठ विकेट हासिल किए. (भाषा के इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com