
Yuvraj Singh vs Tino Best in International Masters League: इंटरनेशनल मास्टर लीग के फाइनल (International Masters League T20, 2025. Final) के फाइनल में इंडिया मास्टर्स की टीम ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया . इस मैच में अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने शानदार बल्लेबाजी की और 50 गेंद पर 74 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने में सफल रहे. मैच में शानदार बल्लेबाजी करने के लिए रायडू को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. भले ही रायडू ने अपनी बल्लेबाजी से फैन्स का दिल जीता लेकिन मैच का असली रोमांच उस समय देखने को मिला, जब युवराज सिंह और टीनो बेस्ट के बीच लाइव मैच के दौरान बहसबाजी हो गई. इस दृश्य को देखकर फैन्स रोमांच के सागर में गोते लगाने लगे.
दोनों के बीच काफी देर तक बहसबाजी हुई, यहां तक कि ब्रायन लारा ने बीच में आकर दोनों के बीच हो रही लड़ाई को बंद करने की कोशिश की लेकिन वेस्टइंडीज दिग्गज टीनो बेस्ट लगातार युवी पर शब्दों से हमला करते जा रहे थे. ऐसे में अपंयार को बीच में आना पड़ा और फिर दोनों को शांत करना पड़ा. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल है.
हालांकि बाद में युवी और बेस्ट एक दूसरे से बात करते नजर आए और मामला को सुलझा लिया. लेकिन फैन्स को एक बार फिर पुरानों दिनों में वापस जाने का मौका मिला. बता दें कि मैच में तेंदुलकर ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 18 गेंद पर 25 रन की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान सचिन ने कुछ ऐसे शॉट भी मारे जिसे देखकर फैन्स यादों के सागर में गोते लगाने लगे. सचिन ने अपनी पारी के दौरान एक अपरकट भी मारा जिसे देखकर फैन्स को 2003 वर्ल्ड कप में अख्तर की गेंद पर लगाया गया फेमस छक्का याद आ गया.
सचिन तेंदुलकर ने अपनी बैटिंग के दौरान कई तरह से शॉट मारे जिसने फैन्स का दिल जीत लिया. भले ही सचिन केवल 25 रन ही बना सके लेकिन फैन्स ने उनके क्लास को देखकर खुद को भाग्यशाली समझा. हालांकि ब्रायल लारा अपनी बल्लेबाजी का जलवा नहीं दिखा पाए जिससे फैन्स निराश रहे. लारा ने 6 रन बनाए. वैसे, फैन्स ने पुरानों दिग्गजों को फिर से मैदान पर देखकर खुद को काफी रोमांचित महसूस किया.
फाइनल मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट पर 148 रन बनाए जिसके बाद इंडिया मास्टर्स की टीम ने 17.1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. (India Masters vs West Indies Masters, Final). युवी ने मैच में 11 गेंद पर 13 रन की नाबाद पारी खेली तो वहीं, स्टुअर्ट बिन्नी ने 9 गेंद पर नाबाद 16 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं