
Yusuf Pathan: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग 2024 (World Championship of Legends 2024) में खेले गए 11वें मैच में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ मैच में इंडिया चैंपियंस (India Champions vs Australia Champions) को 23 रनों से हार का स्वाद चखना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की टीम जीत के साथ अब इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इंडिया चैंपियंस के कप्तान युवराज सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की. पहले ऑस्ट्रेलियई टीम ने बल्लेबाजी की, ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेनियल क्रिश्निचन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया है. डेनियन की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई चैंपियंस की टीम 199 रनों तक पहुंचने में सफल रही . जिसके बाद इंडिया चैंपियंस की टीम 176 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलियाई चैंपियंस की ओर से डेनियल
क्रिश्चियन ने 33 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस 199 रन बना पाने में सफल रही थी.
YUSUF PATHAN SHOW 🤩
— WCL India Champions (@India_Champions) July 8, 2024
📸: FanCode#INDvAUS #WorldChampionshipOfLegends #OnceAChampionAlwaysAChampion #WCLIndiaChampions pic.twitter.com/Ir4EdRnI5q
यूसुफ़ पठान की तूफानी पारी गई बेकार (Yusuf Pathan)
भले ही इंडिया चैंपियंस की टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन यूसुफ़ पठान ने अपनी बल्लेबाजी से एक बार फिर फैन्स को यादों के सागर में गोते लगाने का मौका दिया. यूसुफ़ पठान ने 48 गेंदों में 78 रन रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल रहा. यूसुफ़ ने अकेले दम पर मैदान पर लड़ाई की लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. पठान के अलावा इंडिया चैंपियंस की ओर से अंबाती रायडू ने अंत में 17 गेंदों में 26 रन बनाए लेकिन इसके बाद भी इंडिया को जीत नहीं मिल सकी.
हार इंडिया चैंपियंस को लेकिन दिल जीत ले गए यूसुफ़ पठान
भले ही इंडिया चैंपियंस मैच हार गई लेकिन यूसुफ़ पठान की आतिशी पारी ने फैन्स को झूमने का मौका दिया. फैन्स एक बार फिर उन यादों में खो गए, जब यूसुफ़ पठान भारत के लिए तूफानी पारी खेला करते थे. यूसुफ़ जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि उन्होंने अभी संन्यास नहीं लिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं