विज्ञापन

'कपिल देव पर बंदूक तान दिया था...', युवराज सिंह के पिता के खुलासे ने मचाई खलबली

Yograj Singh on Kapil dev, युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने कपिल देव को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसमें सुर्खियां बटोर ली है.

'कपिल देव पर बंदूक तान दिया था...', युवराज सिंह के पिता के खुलासे ने मचाई  खलबली
Yograj Singh big Statement on Kapil dev

Yograj Singh Big Statement on Kapil dev viral: युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होेंने कपिल देव को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है. योगराज ने अनफ़िल्टर्ड बाय समदीश के यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए खास बयान दिया है. योगराज ने इंटरन्यू में खुलासा किया कि वह अपनी पिस्तौल लेकर पूर्व भारतीय कप्तान के घर गए थे, लेकिन बाद में उन्होंने कपिल की मां पर दया दिखाते हुए अपना मन बदल लिया. योगराज ने यह भी कहा कि उन्होंने कपिल को खूब गाली दी थी.  

योगराज ने यूट्यूब चैनल 'अनफिल्टर्ड बाय समदिश' पर कहा, "जब कपिल देव भारत, उत्तरी क्षेत्र और हरियाणा के कप्तान बने, तो उन्होंने बिना किसी कारण के मुझे बाहर कर दिया, मेरी वाइफ (युवी की मां) चाहती थीं कि मैं कपिल से सवाल पूछूं, मैंने उनसे कहा कि "मैं इस खूनी आदमी को सबक सिखाऊंगा, मैंने अपनी पिस्तौल निकाली, मैं सेक्टर 9 में कपिल के घर गया. वह अपनी मां के साथ बाहर आया. मैंने उसे एक दर्जन बार गाली दी. मैंने उससे कहा कि तुम्हारी वजह से मैंने एक दोस्त खो दिया है और तुमने जो किया है, उसकी कीमत तुम्हें चुकानी पड़ेगी."

मैंने उससे कहा, 'मैं तुम्हारे सिर में गोली मारना चाहता हूं, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकता क्योंकि तुम्हारी एक बहुत ही पवित्र मां है, जो यहां खड़ी है.' मैंने उसी समय शबनम से कहा, 'चलो चलते हैं." युवराज सिंह के पिता ने आगे कहा,  ‘‘यही वह क्षण था जब मैंने फैसला किया कि मैं क्रिकेट नहीं खेलूंगा, युवी खेलेगा."

हालांकि इस घटना के बाद कपिल देव ने उन्हें मैसेज करके माफी मांगी थी. कपिल ने मुझे मैसेज किया था कि "अगले जन्म में हम भाई बनेंगे और एक ही मां से पैदा होंगे. लेकिन आज भी मेरे दिल में वह दर्द और गुस्सा जिंदा है.”

ये भी पढ़ें-  शेन वार्न ने इस खिलाड़ी के लिए की थी भविष्यवाणी जो आज सच साबित हुई, विश्व क्रिकेट भी हैरान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: