Shane Warne prediction for Pat Cummins proved true today, शेन वॉर्न क्रिकेट के इतिहास में अब तक के सबसे महान गेंदबाजों में से एक हैं. दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर (Shane Warne) ने अपनी गेंदबाजी से दुनिया को चौंकाया था तो वहीं उनके द्वारा की जाने वाली भविष्यवाणी भी सच साबित हुआ करती थी. वही, अब उनका एक पुराना ट्वीट सोशल मीडिया (एक्स) पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने एक पैट कमिंस (Pat Cummins) को लेकर भविष्यवाणी की थी जो आज सच साबित हो गई है. दरअसल, वार्न ने साल 2014 में पैट कमिंस को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था और कमिंस को लेकर लिखा था, "आज रात एडिलेड में पैट कमिंस को गेंदबाजी करते हुए देखने के लिए उत्साहित हूं, वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का भविष्य का सितारा है, हमें उसके साथ धैर्य रखना होगा और उसे फिट रहना होगा!" शेन वार्न का यह पुराना पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Excited to see Pat Cummins bowl in Adelaide tonight, he is a future star of Aust cricket, we must be patient with him & he must stay fit !
— Shane Warne (@ShaneWarne) November 5, 2014
साल 2014 में कमिंस को लेकर वार्न की यह भविष्यवाणी आज सच साबित हो गई है. कमिंस वर्तमान क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम वनडे वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब और अब भारत को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत को हराया है. कमिंस सफल कप्तान के अलावा अपनी गेंदबाजी से भी विश्व क्रिकेट में तहलका मचा रहे हैं.
पैट कमिंस ने अबतक अपने टेस्ट करियर में 67 मैच खेले हैं और कुल 294 विकेट लेने में सफल हो गए हैं. वनडे में उनके नाम 90 मैच में 143 विकेट दर्ज है. इसके अलावा 57 टी-20 इंटरनेशनल में कमिंस ने 66 विकेट लेने में सफल रहे हैं.
वर्तमान में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमिंस को आराम दिया गया है. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में कमिंस ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं. 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने वाला है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं