विज्ञापन

Year Ender 2024: इस साल जमकर गरजा यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन का बल्ला, इन 5 खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को किया हैरान

साल 2024 भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के दिल और दिमाग में काफी लंबे समय तक रहने वाला है. क्योंकि इस साल भारत ने क्रिकेट के मैदान पर कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. इनमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने से लेकर तीनों फॉर्मेट्स में टॉप पोजीशन हासिल करना तक शामिल हैं.

Year Ender 2024: इस साल जमकर गरजा यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन का बल्ला, इन 5 खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को किया हैरान
Year Ender 2024: इस साल इन खिलाड़ियों ने बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया

साल 2024 भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के दिल और दिमाग में काफी लंबे समय तक रहने वाला है. क्योंकि इस साल भारत ने क्रिकेट के मैदान पर कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. इनमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने से लेकर तीनों फॉर्मेट्स में टॉप पोजीशन हासिल करना तक शामिल हैं. इन सभी यादगार पलों के लिए खिलाड़ियों की मेहनत को दरकिनार नहीं किया जा सकता है, जिन्होंने मैदान पर खून-पसीना बहाकर इसे संभव किया है. आइए एक नजर डालते हैं उन स्टार परफॉर्मर्स पर, जिन्होंने इस साल अपनी बल्लेबाजी के दम पर सुर्खियां बटोरी हैं -

अलविदा 2024: इस साल अपनी बल्लेबाजी के दम पर सुर्खियां बटोरने वाले भारतीय

यशस्वी जायसवाल

भारतीय टीम के नए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इस साल भारत से लेकर विदेशी धरती तक के मैदानों पर अपना जलवा बिखेरा है. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक जमाने वाले जायसवाल ने साल 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा 1597 रन बनाए हैं. उन्होंने इस साल सभी फॉर्मेट्स में शानदार प्रदर्शन किया हैं. इस दौरान टेस्ट में उन्होंने 13 मैचों में 1304 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं. जबकि टी20 इंटनेशनल में उन्होंने 8 मैचों में 293 रन बनाए हैं.

संजू सैमसन  

संजू सैमसन टी20 इंटरनेशनल में एक साल के अंदर 3 शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ एक और साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो शतक जड़े थे. दिलचस्प बात यह है कि संजू के बल्ले से ये 3 शतक मात्र 5 पारियों में आएं हैं. इस बीच संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने एक टी20 सीरीज में दो शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.

तिलक वर्मा

तिलक वर्मा के बल्ले ने भी साल काफी आग उगली है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 इंटरनेशनल सीरीज में तिलक ने 2 बार 100 के आंकड़े को पार किया. इस दौरान उन्होंने 120 और 107 रन की नाबाद पारी खेली थी. किसी भी द्विपक्षीय टी20 इंटरनेशनल सीरीज में लगातार दो शतक लगाने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा तिलक वर्मा ने भारत के लिए द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन (280) और सबसे छक्के (20) लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. दोनों ही मामलों में उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 231 रन और 13 छक्के हैं.

ऋषभ पंत

जिंदगी से लड़कर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ने भी इस साल कुछ कमाल की पारियां खेली. इस साल टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए लो-स्कोरिंग मुकाबले में पंत ने 42 रन की जुझारू पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. इस बीच उन्होंने टेस्ट मैचों में निचले मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए टीम को कई बार सम्मानजनक स्कोर तक भी पहुंचाया. इस साल उन्होंने 7 टेस्ट मैचों में 509 रन बनाएं हैं जबकि 10 टी20 इंटरनेशनल में उनके बल्ले से 222 रन निकले हैं.

हार्दिक पांड्या

साल 2024 हार्दिक पांड्या के लिए भावनात्मक रूप से काफी उतार-चढाव भरा रहा. लेकिन कहते हैं न कि सच्चा योद्धा वही होता है, जो तमाम मुश्किलों को दरकिनार कर फिर उठ खड़ा होता है. हार्दिक पांड्या उसी का जीता-जागता उदाहरण हैं. टी20 वर्ल्ड कप में पांड्या ने न सिर्फ गेंदबाजी बल्कि बल्ले से भी योगदान देकर भारत की इस खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई है. हार्दिक ने इस साल 17 टी20 मैचों में 44.00 की औसत और 150.42 के स्ट्राइक रेट से 352 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "दिमाग से..." मोहम्मद सिराज के आक्रमक रिएक्शन पर पूर्व कप्तान ने दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: Mohammed Siraj: "जिम जा रहा हूं..." ट्रेविस हेड विवाद पर ICC के जुर्माने को लेकर मोहम्मद सिराज ने तोड़ी चुप्पी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com