विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2021

Year Ender 2021: ये 5 बड़े रिकॉर्ड बनाए भारत ने साल 2021 में, अश्विन का "डबल धमाका"

2021 Year Ender: इन बड़े रिकॉर्डों में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने दो बड़े कारनामे किए. और यही वजह रही कि उनका नाम आईसीसी अवार्ड 2021 के लिए नामित हुआ है

Year Ender 2021: ये 5 बड़े  रिकॉर्ड बनाए भारत ने साल 2021 में,  अश्विन का "डबल धमाका"
Year Ender: रविचंद्रन अश्विन ने इस साल गजब का प्रदर्शन किया
नयी दिल्ली:

Year Ender 2021: साल 2021 खत्म होने में अब बस घंटों का फेर रह गया है. कोरोनाकाल के दौर में यह साल भारतीय क्रिकेट के लिए ज्यादा खराब नहीं रहां. हां यह जरूर रहा  कि भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार गया और टी20 वर्ल्ड कप और भी ज्यादा निराशा लेकर आया, लेकिन इसके बावजूद भारतीय क्रिकेट आगे बढ़ी. और इस बढ़ती हुई क्रिकेट में भारत और उसके दिग्गजों ने कई शानदार रिकॉर्ड भी बनाए. इन बड़े रिकॉर्डों में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने दो बड़े कारनामे किए. और यही वजह रही कि उनका नाम आईसीसी अवार्ड 2021 के लिए नामित हुआ है. चलिए भारत या भारतीयों द्वारा साल 2021 में बने पांच बड़े रिकॉर्ड के बारे में जान लें.

1. ऑस्ट्रेलिया में दो बार जीतने वाली पहली टीम बनी भारत 
इस साल के शुरू हमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कमाल कर दिया. अगर यह कहा जाए कि 2000-01 में यह जीत भारत की सौरव गांगुली की टीम से बड़ी जीत थी, तो यह गलत नहीं होगा. पहले टेस्ट में 36 पर ढेर होने के बाद भारत ने सीरीज 2-1 से जीती. इसी के साथ ही भारत कंगारुओं के देश में दो सीरीज जीतने वाला पहला एशियाई देश बन गाय. इससे पहले भारत 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में जीता था. 

2. रोहित शर्मा का "ट्रिपल धमाका"
इंग्लैंड के अगस्त-सितम्बर में रोहित शर्मा विराट कोहली के बाद सभी फौरमेटों में तीन हजार रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए. अब कोहली के वनडे में 9205, टी30 में 3119 और टेस्ट में 3037 रन हैं. इस रिकॉर्ड से रोहित ने साबित किया कि वह वास्तव में व्हाइट बॉल के विशेषज्ञ बल्लेबाज तो हैं हीं, टेस्ट में भी कम नहीं हैं. 

यह भी पढ़ें: ऐसे 5 सबसे दिलचस्प लम्हें, जिसे देख फैन्स की खुशी का ठिकाना न रहा- Video

3. अश्विन आगे, हरभजन पीछे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले दिनों खत्म हुयी टेस्ट सीरीज में अश्विन ने अपने प्रदर्शन से फिर से सभी आलोचकों के मुंह पर तो टेप लगा दी ही दी, साथ ही बड़ा रिकॉर्ड भी अपनी झोली में डाल लिया. अश्विन ने हरभजन के 417 विकेटों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया और इसी के साथ ही वह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले तीसरे सबसे सफल भारतीय और दूसरे सबसे सफल स्पिनर बन गए. 

यह भी पढ़ें: Year Ender 2021: वर्ल्ड क्रिकेट के 5 बड़े विवाद, जिसने हर किसी को चौंकाया

4. बड़ों-बडों पर भारी अक्षर पटेल

न्यूजीलैंड के खिलाफ ही संपन्न सीरीज में भारत के लेफ्टी स्पिनर अक्षर पटेल ने वह कारनामा कर दिखाया, जो बड़े से बड़े गेंदबाज पिछले कई दशकों में नहीं कर सके. और यह रहा करियर के शुरुआती पांच टेस्ट मैचों के बाद सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेना. अक्षर ने इस मामले में शिवरामाकृष्णनन और नरेंद्र हिरवानी को पीछे छोड़ दिया. अक्षर पटेल ने यह कारनामा शुरुआत 5 टेस्ट के बाद पांच बार किया है, जबकि शिवा और हिरवानी ने तीन-तीन बार किया. हालांकि, पांच टेस्ट बाद अक्षर विकेटों (37) के मामले में हिरवानी (37) से एक विकेट पीछे रह गए. 

5. अश्विन का एक और कमाल
आप यह सोच सकते हैं कि अगर अश्विन के साथ पिछले कुछ सालों में खराब बर्ताव न होता, तो उनके कितने  और विकेट होते. बहरहाल अश्विन ने इस साल एक और कमाल कर दिया है. और वह है विश्व में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेना. अश्विन अभी तक (जारी टेस्ट की पहली पारी तक) 9 टेस्ट में 52 विकेट ले चुके हैं. पारी में पांच 3 बार जटकाए है. उनके बाद शाहीन अफरीदी (47) का नंबर है. 

VIDEO: राजनीति में जाने से इनकार नहीं : रिटायरमेंट के बाद NDTV से बोले हरभजन सिंह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com