
Yashasvi Jaiswal: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने शानदार 171 रन की पारी खेली. डेब्यू टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेलकर जायसवाल ने इतिहास रच दिया. बता दें कि एक ओर जहां बेटे ने अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाया तो वहीं दूसरी ओर उनके पिता भूपेंद्र जायसवाल (Bhupendra Jaiswal) उस समय कांबड़ यात्रा पर थे. इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्ट के अनुसार जायसवाल के पिता उस समय कांबड़ यात्रा पर थे, जब वेस्टइंडीज में उनका बेटा इतिहास रच रहा था. युवा क्रिकेटर के पिता कांवड़ लेकर उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड तक की पैदल यात्रा कर रहे थे, फोन पर अपने बेटे की प्रगति के बारे में जानकारी भी ले रहे थे और उसकी सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे थे.
यशस्वी ने दिया परिवार को तोहफा, फैमिली 5BHK फ्लैट में शिफ्ट हुई, अभी तक कमा चुके हैं इतना पैसा
वहीं, उनके पिता का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें उनके पिता ने अपने बेटे के लिए दोहरा शतक लगाने की दुआ भी मांगी थी. उन्होंने कहा, "बहुत खुशी है, हमारा पूरा परिवार खुश है. भदोही जिला खुश है..एक दूसरे को बधाईंयां दे रहे हैं. मैं चाहता हूं कि मेरा बेटा दोहरा शतक मारे, मेरे उत्तर प्रदेश का नाम रोशन कर दो. वह ऐसी ही आगे बढ़ते रहे. "
Yashasvi Jaiswal's father is going for Kanvad Yatra after his son scored a Test century on the debut.#INDvsWI #YashasviJaiswal pic.twitter.com/FNFeqcyQi5
— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) July 14, 2023
हालांकि जायसवाल दोहरा शतक लगाने से 29 रन से चूक गए लेकिन उन्होंने 171 रन की पारी खेलकर विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया. जायसवाल भारत की ओर से डेब्यू टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. भारत की ओर से डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है. धवन ने अपने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 187 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. रोहित ने 177 रन अपने डेब्यू टेस्ट में बनाने में सफलता पाई थी. वहीं, अब जायसवाल ने अपने डेब्यू टेस्ट में 171 रन की पारी खेलकर कमाल कर दिया है.
--- ये भी पढ़ें ---
* यशस्वी ने दिया परिवार को तोहफा, फैमिली 5BHK फ्लैट में शिफ्ट हुई, अभी तक कमा चुके हैं इतना पैसा
* 'भारी भरकम' गेंदबाज की फिरकी पर नाचे कोहली, चकमा खाकर ऐसे हुए आउट, निराशा से देखते रह गए, Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं