विज्ञापन

जीशान सिद्दीकी को ईमेल के ज़रिए धमकी देने के आरोप में त्रिनिदाद में शख्‍स गिरफ़्तार

जीशान सिद्दीकी को भेजे गए धमकी भरे ईमेल के मामले में 35 वर्षीय मोहम्मद दिलशाद मोहम्मद नौवेद को गिरफ़्तार किया है.

जीशान सिद्दीकी को ईमेल के ज़रिए धमकी देने के आरोप में त्रिनिदाद में शख्‍स गिरफ़्तार
  • बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को धमकी भरे ईमेल भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार
  • गिरफ्तार आरोपी को त्रिनिदाद से इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के जरिए मुंबई लाया गया है
  • धमकी भरे ईमेल में आरोपी ने बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी से दस करोड़ रुपये मांगे थे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पूर्व विधायक और दिवंगत NCP नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को भेजे गए धमकी भरे ईमेल के मामले में एक गिरफ्तारी की है. इस मामले में 35 वर्षीय मोहम्मद दिलशाद मोहम्मद नौवेद को गिरफ़्तार किया है. इंटरपोल के ज़रिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद नौवेद को त्रिनिदाद और टोबैगो से मुंबई लाया गया.  मुंबई पुलिस सूत्रों के अनुसार, जीशान सिद्दीकी को 19, 20 और 21 अप्रैल को कई धमकी भरे ईमेल मिले थे. 

धमकी देकर मांगे थे 10 करोड़

ईमेल भेजने वाले ने कुख्यात "डी कंपनी" से जुड़े होने का दावा किया और आरोप लगाया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का हाथ है. ईमेल में जीशान से ₹10 करोड़ की मांग की गई थी और उसे चेतावनी दी गई थी कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो उसका भी अपने पिता जैसा ही हश्र होगा. शुरुआत में, 21 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज की गई थी. 23 अप्रैल को मामला को मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया.

आरोपी बिहार का निवासी

जांच से पता चला कि ये ईमेल त्रिनिदाद और टोबैगो में पंजीकृत एक मोबाइल नंबर से जुड़े एक अंतरराष्ट्रीय आईपी पते से आए थे. आगे की जांच में अधिकारियों ने उस नंबर के उपयोगकर्ता की पहचान मोहम्मद दिलशाद मोहम्मद नौवेद के रूप में की. जो बिहार के दरभंगा जिले का निवासी है और वर्तमान में त्रिनिदाद में रह रहा है. 28 अप्रैल को एक लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया, जिसके बाद एक रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया.

नौवेद को विदेश में हिरासत में लिया गया

इस पर कार्रवाई करते हुए, नौवेद को विदेश में हिरासत में लिया गया और बाद में भारत प्रत्यर्पित कर दिया गया. बुधवार को नौवेद को मुंबई लाया गया और सहार पुलिस स्टेशन में अपराध शाखा द्वारा औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया. वह वर्तमान में हिरासत में है और हत्या के उद्देश्य और संगठित अपराध नेटवर्क से उसके किसी भी संभावित संबंध का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com