
ऐश्वर्या राय का हर एक अंदाज निराला है. उनकी एक झलक देखकर ही फैंस दीवाने हो जाते हैं. आज भी ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती के आगे बॉलीवुड की नई एक्ट्रेस फीकी पड़ जाती हैं. ऐश्वर्या की तस्वीर वैसे तो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं, लेकिन आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं ऐश्वर्या राय बच्चन की कुछ ऐसी अनदेखी तस्वीरें जिन्हें देखकर आप भी यही कहेंगे मिसेज बच्चन तो बिल्कुल अपने मां की परछाई हैं.

इन तस्वीरों में वो बेहद प्यारी लग रही हैं. ऐश्वर्या की उनकी मां के साथ भी बहुत सारी फोटोज हैं. इसमें उनकी मिस वर्ल्ड के समय की भी फोटोज खूब वायरल हो रही हैं. ऐश्वर्या का ऐसा अंदाज फैंस ने कभी नहीं देखा होगा.

ऐश्वर्या राय बच्चन की कई सारी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. ऐश्वर्या की बचपन की एक फोटो है जिसमें वो अपनी मां के साथ केक काटती नजर आ रही हैं.

उनकी क्यूटनेस देखकर फैंस उनके दीवाने हो गए हैं. वायरल हो रही सारी फोटोज में ऐश्वर्या के साथ उनकी मां नजर आ रही हैं. फिर वो चाहे यंग एज की हो या मिस वर्ल्ड बनने के बाद की. ऐश्वर्या के स्ट्रगल में उनकी मां ने हमेशा साथ दिया है.

आज भी ऐश्वर्या अपनी मां के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन की मां के साथ फोटो देखकर लोग कह रहे हैं कि वो अपनी मां पर ही गई हैं.

एक ने लिखा- मां पर गई है बस पहले ब्यूटी को लेकर इतना लोगों को पता नहीं था. वहीं दूसरे ने लिखा- बिल्कुल मां जैसी लगती है. एक अन्य ने लिखा- मां अपने समय में ज्यादा सुंदर होगी.

गौरतलब है कि 1 नवंबर को ऐश्वर्या राय बच्चन अपना बर्थडे मनाती हैं. ऐश्वर्या का जन्म मंगलौर, कर्नाटक में हुआ था.

ऐश्वर्या को वर्ष 1994 में मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया था और अपने दो दशक लंबे करियर में, वह 45 से अधिक फिल्मों का हिस्सा रही हैं.

ऐश्वर्या मेडिसिन में करियर बनाना चाहती थीं, बाद में उन्होंने आर्किटेक्ट की पढ़ाई की और मॉडलिंग की दुनिया की तरफ बढ़ गईं.

उन्होंने तमिल फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की. 1997 में आई फिल्म इरुवर उनके एक्टिंग करियर की पहली फिल्म थी.

ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनका मैडम तुसाद म्यूजियम में मोम का पुतला लगाया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं