विज्ञापन
13 hours ago

बिहार में चुनाव आयोग के मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सियासी पारा लगातार चढ़ता दिख रहा है. अब इस मुद्दे बिहार से निकलकर दिल्ली के राजनीतिक गलियारों तक भी पहुंचता दिख रहा है. मॉनसून सत्र के दौरान विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की हर संभव कोशिश की है. बताया जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में काम आने वाला मतदाता सूची 1 सितंबर के बाद फाइनल हो जाएगा. इसके प्रारूप का पहला ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है. इसे दोपहर तीन बजे तक जारी कर दिया जाएगा. तीन बजे के बाद आम नागरिक इस लिस्ट में अपने नाम को देख पाएगा. 

बिहार फाइनल वोटर लिस्ट Live Updates:

आयोग आज शाम SIR के पहले ड्राफ्ट को लेकर राजनीतिक दलों के साथ करेगा बैठक

बिहार में SIR पर पहले ड्राफ्ट के तैयार होने के बाद अब चुनाव आयोग आज शाम साढ़े चार बजे राजनीतिक दलों के साथ बैठक करने जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में पहले ड्राफ्ट के आंकड़ों पर चर्चा की जाएगी. आयोग इस बैठक के दौरान पहले ड्राफ्ट को लेकर तमाम राजनीतिक दलों से उनकी राय भी जानेगा. 

बिहार ड्राफ्ट वोटर लिस्ट की कॉपी चुनाव आयोग द्वारा राजनीतिक दलों को दे दी गई है. इसमें राज्य की सभी 243 विधानसभा के 90817 पोलिंग स्टेशन का डेटा शामिल है. 38 जिलों के माध्यम से सभी राजनीतिक पार्टियों को ये सूची दी गई है. ड्रॉफ्ट वोटर लिस्ट को चुनाव आयोग अपनी वेबसाइट पर 3 बजे जारी करेगा. इस लिस्ट को तीन बजे के बाद आम नागरिक देख पाएंगे. 

आज चुनाव आयोग जारी करेगा बिहार में वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट

आज चुनाव आयोग जारी करेगा बिहार में वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट. इस बीच इस मुद्दे पर कांग्रेस कर रही है पदयात्रा की तैयारी. राहुल गांधी इसमें होंगे शामिल. 10 अगस्त को सासाराम से यात्रा शुरू होने की संभावना है. 

ऐसे कुतर्क का कोई उत्तर नहीं... SIR पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

बिहार में SIR के विरोध को लेकर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विपक्ष पर निशाना साधा था. SIR पर विपक्ष की चर्चा की मांग पर उन्होंने कहा था कि किस पर चर्चा करना चाहते हैं, क्या चुनाव आयोग पर. उन्होंने कहा था कि चुनाव आयोग पर लोकसभा क्या चर्चा कर सकती है, क्या हम यहां सुप्रीम कोर्ट पर चर्चा करते हैं. जिनको मूल संविधान की समझ ही नहीं है, इस तरह के कुतर्क का कोई उत्तर नहीं है. SIR पर विपक्ष के विरोध को उन्होंने तुष्टिकरण की राजनीति का बेशर्म प्रदर्शन करार दिया था.

"कोई मतदाता छूटे नहीं" आयोग ने जारी की अधिसूचना

चुनाव आयोग ने विशेष गन पुनरीक्षण को लेकर एक अधिसूचना भी जारी की है.आयोग ने इसका उद्देश्य 'कोई मतदाता छूटे नहीं' रखा है. आयोग ने जो अधिसूचना जारी की है उसमें हर जानकारी को विस्तार से बताया गया है. इसके तहत लोगों के दावों और आपत्तियों को भी स्वीकार करने की बात कही गई है. 

लगाए जाएंगे विशेष कैंप

बिहार में SIR के लिए विशेष कैंप भी लगाए जाएंगे. ड्राफ्ट रोल जारी करने के बाद विशेष कैंप लगाएगा निर्वाचन विभाग. दावा और आपत्ति दर्ज करने के लिए 2 अगस्त से 1 सितंबर तक लगेगा विशेष कैंप. कैंप में आकर दस्तावेज जमा कर सकते हैं मतदाता,.जिन पात्र लोगों का नाम ड्राफ्ट रोल में शामिल नहीं है वे कैंप में आवेदन कर पाएंगे.

सभी प्रखंड कार्यालय,अंचल कार्यालय, नगरीय निकाय के कार्यालय में लगेगा कैंप. सभी कैंप में कम से कम दो कर्मचारी होंगे. बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों तक BLO खुद पहुंचेंगे.

दावा और आपत्ति के लिए मिलेगा एक महीने का समय

आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने मतदाताओं को इस सूची पर किसी तरह का दावा और आपत्ति जताने के लिए एक निश्चित समय दिया गया है.  1 अगस्त से 1 सितंबर तक इस ड्राफ्ट रोल पर दावा और आपत्ति की जा सकेगी. कोई पात्र व्यक्ति अगर छूटा है तो वह अपना नाम जोड़ने के लिए आवेदन कर सकता है. 2 अगस्त से निर्वाचन विभाग विशेष कैंप लगाएगा.  

मतदाता इस पोर्टल पर देख सकेंगे पूरी मतदाता सूची

बिहार में आज जारी होगी मतदाता सूची की ड्राफ्ट रोल. BLO के पास मतदाता सूची पहुंचेगी, लोग BLO के पास जाकर अपना नाम जांच सकते हैं. मतदाता सूची ऑनलाइन पोर्टल https://voters.eci.gov.in/download-eroll?stateCode=S04 पर देखी जा सकेगी. बिहार के सभी जिलों में जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. राजनीतिक दलों को प्रारूप मतदाता सूची की डिजिटल और फिजिकल कॉपी दी जाएगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी राज्य स्तर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com