Yashasvi Jaiswal, Australia vs India, 1st Test: यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया है. वह भारत की तरफ से पर्थ में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने किसी और को नहीं सुनील गावस्कर को पछाड़ा है. गावस्कर ने 1977 में यहां 127 रन की शतकीय पारी खेली थी. तब से पर्थ में भारत की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम दर्ज था. मगर अब यशस्वी जायसवाल ने ने 128 रन बनाते ही उनका खास रिकॉर्ड तोड़ दिया है और वह पर्थ में भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
पर्थ में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज
128 रन - यशस्वी जायसवाल - 2024
127 रन - सुनील गावस्कर - 1977
123 रन - विराट कोहली - 2018
114 रन - सचिन तेंदुलकर - 1992
100 रन - मोहिंदर अमरनाथ
💯 reasons (and counting) to celebrate for Yashasvi Jaiswal 😍#WTC25 | Follow #AUSvIND live ➡ https://t.co/Q8tuHTDzKU pic.twitter.com/rXV3dB84bc
— ICC (@ICC) November 24, 2024
बतौर ओपनर सबसे तेज 1500 रन बनाने वाले यशस्वी बने सयुंक्त रूप से पहले बल्लेबाज
यह नहीं पर्थ में सैकड़ा जमाते हुए यशस्वी जायसवाल ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे तेज 1500 रन बनाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
यशस्वी जायसवाल का टेस्ट क्रिकेट करियर
बात करें यशस्वी जायसवाल के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए खबर लिखे जाने तक 15* टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 28 पारियों में 59.54 की औसत से 1548 रन निकले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम दो दोहरा शतक, चार शतक और आठ अर्धशतक दर्ज है.
यह भी पढ़ें- यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी इतिहास के पन्नों में हो गई अमर, 38 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं