विज्ञापन

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी इतिहास के पन्नों में हो गई अमर, 38 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त

Yashasvi Jaiswal And KL Rahul Pair Created History: यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में पारी का आगाज करते हुए सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले पहली जोड़ी बन गए हैं.

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी इतिहास के पन्नों में हो गई अमर, 38 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त
Yashasvi Jaiswal And KL Rahul

Yashasvi Jaiswal And KL Rahul Pair Created History: यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने इतिहास रच दिया है. वह भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में पारी का आगाज करते हुए सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह खास उपलब्धि सुनील गावस्कर और कृष्णम्माचारी श्रीकांत के नाम दर्ज थी. इन दोनों बल्लेबाजों ने साल 1986 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के जमीं पर सिडनी में 191 रन की शतकीय साजेदारी की थी. वहीं करीब 38 साल बाद पर्थ में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने यह खास उपलब्धि अब अपने नाम कर ली है. इन दोनों बल्लेबाजों ने कंगारू टीम के खिलाफ उन्हीं की जमीं पर पहले विकेट के लिए 201 रन की दोहरी शतकीय साझेदारी की है.

भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप

201 रन - यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल - पर्थ - 2024 
191 रन - सुनील गावस्कर और कृष्णम्माचारी श्रीकांत - सिडनी - 1986
165 रन - नील गावस्कर और चेतन चौहान - मेलबर्न - 1981
141 रन - आकाश चोपड़ा और वीरेंद्र सहवाग - मेलबर्न - 2003 
124 रन - वीनू मांकड़ और चंदू सरवटे - मेलबर्न - 1948
123 रन - आकाश चोपड़ा और वीरेंद्र सहवाग - सिडनी - 2004 

राहुल टेस्ट करियर का 16वां अर्धशतक लगाकर लौटे पवेलियन 

पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया को पहला झटका सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के रूप में लगा है. वह अपने टेस्ट करियर का 16वां अर्धशतक पूरा कर मिचेल स्टार्क का शिकार बने हैं. आउट होने से पूर्व उन्होंने टीम के लिए कुल 176 गेंदों का सामना किया. इस बीच 43.75 की स्ट्राइक रेट से 77 रन बनाकर आउट हुए. इस बीच उनके बल्ले से पांच चौके निकले.

यशस्वी जायसवाल ने पूरा किया अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक 

पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक पूरा कर लिया है. फिलहाल, वह 233 गेंद में 117 रन बनाकर मैदान में जमें हुए हैं. टीम का स्कोर खबर लिखे जाने तक 71.3 ओवर की समाप्ति के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 224 रन है.

यह भी पढ़ें- IPL 2025 मेगा ऑक्शन के समय में हुआ बदलाव, यहां पढ़ लें पूरी जानकारी, कहीं छूट ना जाए रोमांच

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com