
Why Yashasvi Jaiswal Moved to Goa: भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल के मुंबई से गोवा जाने के अचानक फैसले ने बुधवार को सुर्खियां बटोरीं. जयसवाल ने मंगलवार को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को पत्र लिखकर मुंबई से गोवा जाने की इच्छा व्यक्त की और संचालन संस्था ने उनके अनुरोध को तुरंत स्वीकार कर लिया. जयसवाल अब 2025-26 सीज़न में गोवा के लिए खेलेंगे, जहां उन्हें कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. हालांकि यह अभी तक समझ में नहीं आया है कि व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर को देखते हुए वह राज्य की टीम को कितना समय दे पाएंगे.
एक इंटरव्यू में जयसवाल ने खुलासा किया कि वह नए अवसरों के कारण गोवा गए हैं. द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए जायसवाल ने कहा,"यह मेरे लिए बहुत कठिन निर्णय था. मैं आज जो कुछ भी हूं वह मुंबई की वजह से हूं. शहर ने मुझे वह बनाया है जो मैं हूं, और मैं जीवन भर एमसीए का ऋणी रहूंगा."
उन्होंने आगे कहा,"गोवा ने मुझे एक नया अवसर दिया है और इसने मुझे नेतृत्व की भूमिका की पेशकश की है. मेरा पहला लक्ष्य भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा और जब भी मैं राष्ट्रीय ड्यूटी पर नहीं रहूंगा, मैं गोवा के लिए खेलूंगा और उन्हें टूर्नामेंट में आगे ले जाने की कोशिश करूंगा. यह एक (महत्वपूर्ण) अवसर था जो मेरे पास आया और मैंने इसे ले लिया."
हालांकि, इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में जयसवाल के जाने के संभावित कारण के बारे में कुछ दिलचस्प दावे किए गए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि 'स्थिति से करीबी लोगों' ने कहा है कि युवा बाएं हाथ का बल्लेबाज मुंबई सेट-अप में 'लगातार स्क्रूटिनी' से खुश नहीं था और चीजे बीते दो साल से ठीक नहीं थी.
रिपोर्ट में दावा किया गया कि जयसवाल और अजिंक्य रहाणे (मुंबई प्रथम श्रेणी कप्तान) के बीच संबंध 'अस्थिर' थे. इसमें दावा किया गया कि भारतीय क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ियों के बीच 'झगड़ा' 2022 में शुरू हुआ जब रहाणे ने एक मैच में स्लेजिंग के लिए जयसवाल को बाहर कर दिया था.
जयसवाल ने मैच की दूसरी पारी में 323 गेंदों पर 30 चौकों और चार छक्कों की मदद से 265 रन बनाकर दोहरा शतक लगाया था, लेकिन संघर्ष के अंतिम दिन पश्चिम क्षेत्र के कप्तान ने उन्हें दक्षिण क्षेत्र के बल्लेबाज रवि तेजा की अत्यधिक स्लेजिंग करने के लिए मैदान से बाहर भेज दिया.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि जयसवाल के शॉट चयन के बारे में 'लगातार सवाल' उठाए जा रहे थे. 'अंतिम झटका' तब लगा जब मुंबई बनाम जम्मू-कश्मीर मैच में खराब प्रदर्शन के बाद मुंबई टीम प्रबंधन ने जायसवाल की आलोचना की. मुंबई के कोच ओमकार साल्वी और रहाणे ने जाहिर तौर पर जयसवाल की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाए. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 'स्थिति से जुड़े करीबी लोगों' ने कहा कि गुस्साए जयसवाल ने कप्तान रहाणे के किटबैग पर भी लात मारी.
पीटीआई की एक रिपोर्ट में भी एक 'वरिष्ठ खिलाड़ी' के साथ जयसवाल की अनबन का जिक्र करते हुए इसी बात का संकेत दिया गया है. समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है,"यह भी माना जाता है कि जयसवाल का गोवा जाने का फैसला मुंबई टीम प्रबंधन से उनकी नाराजगी के कारण हो सकता है."
"पिछले सीज़न में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ प्रतियोगिता में, सूत्रों ने कहा कि दूसरी पारी में टीम के एक वरिष्ठ सदस्य के साथ जयसवाल की अनबन हो गई थी, क्योंकि बाद में उनके शॉट चयन पर सवाल उठाया गया था क्योंकि मुंबई खेल बचाने के लिए संघर्ष कर रही थी. जवाब में, जयसवाल ने पहली पारी में अपने शॉट पर सवाल उठाने वाले वरिष्ठ पर पलटवार किया."
यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव से लेकर हार्दिक पांड्या तक, क्रिस गेल ने बताया किस भारतीय खिलाड़ी को 10 में से देंगे कितने नंबर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं