विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2023

WTC Final: ऑस्ट्रेलिया की जीत की राह में खड़े हैं कोहली, भारत को 280 रन की दरकार, match report

WTC Final: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 22) और शुभमन गिल (18) ने कमिंस और स्कॉट बोलैंड का आत्मविश्वास से सामना किया. चाय से ठीक पहले हालांकि बोलैंड की उछालभरी गेंद पर गिल ने गली ने कैमरन ग्रीन को कैच थमा दिया.

WTC Final: ऑस्ट्रेलिया की जीत की राह में खड़े हैं कोहली, भारत को 280 रन की दरकार, match report
WTC Final: भारत के लिए कोहली-रहाणे की जोड़ी बहुत ही अहम हो चली है
लंदन:

आत्मविश्वास से लबरेज दिख रहे विराट कोहली (Virat Kohli) WTC Final में खिताब और ऑस्ट्रेलिया के बीच खड़े हो गए हैं. भारत को फाइनल जीतकर इतिहास रचने के लिये आज 280 रन की जरूरत है. और ऐसे में आज आखिरी दिन दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट की सौगात मिलना तय है. चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर कोहली 60 गेंद में 44 रन बनाकर और अजिंक्य रहाणे 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. जीत के लिये विश्व रिकॉर्ड 444 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तीन विकेट पर 164 रन बना लिये हैं. टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में सर्वोच्च लक्ष्य 418 रन का रहा है, जो सफलतापूर्वक हासिल किया गया जबकि इस मैदान पर 263 रन का रिकॉर्ड है. भारत ने शुभमन गिल (18), कप्तान रोहित शर्मा (43) और चेतेश्वर पुजारा (27) के विकेट गंवा दिये । एक समय पर भारत का स्कोर 31वें ओवर में तीन विकेट पर 93 रन था.

SCORE BOARD

SPECIAL STORY:

"बतौर कोच राहुल द्रविड़ जीरो", पाक पूर्व बल्लेबाज ने खराब फैसलों के लिए मैनेजमेंट पर निशाना साधा

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी आठ विकेट पर 270 रन के स्कोर पर घोषित की. एलेक्स कैरी ने 105 गेंद में 66 और मिचेल स्टार्क ने 47 गेंद में 51 रन बनाए. दोनों ने सातवें विकेट के लिये 120 गेंद में 93 रन की साझेदारी की. भारतीयों के लिये राहत की बात यह है कि कोहली और रहाणे को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को खेलने में कोई परेशानी नहीं आई. कोहली ने अपनी मजबूत कलाइयों का बखूबी इस्तेमाल करते हुए मिडविकेट और मिडऑन पर बेहतरीन शॉट खेले.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 22) और शुभमन गिल (18) ने कमिंस और स्कॉट बोलैंड का आत्मविश्वास से सामना किया. चाय से ठीक पहले हालांकि बोलैंड की उछालभरी गेंद पर गिल ने गली ने कैमरन ग्रीन को कैच थमा दिया. ग्रीन ने डाइव लगाकर कैच लपका हालांकि रिप्ले से जाहिर था कि यह काफी करीबी मामला था क्योंकि गेंद जमीन के काफी करीब थी.

रोहित ने स्टार्क की दूसरी गेंद पर फाइन लेग में छक्का लगाकर भारतीय दर्शकों में उत्साह का संचार किया. नाथन लियोन ने 20वें ओवर में रोहित को पगबाधा आउट करके भारत को दूसरा झटका दिया. रोहित ने डीआरएस भी लिया लेकिन फैसला गेंदबाज के पक्ष में रहा. इसके बाद कमिंस की गेंद पर पुजारा एक गैर पारंपरिक शॉट खेलकर विकेट के पीछे कैच थमा बैठे. पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान ऊंगली की चोट का शिकार हुए रहाणे एहतियात के तौर पर फील्डिंग के लिए नहीं उतरे लेकिन पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिये आए.

इससे पहले पैट कमिंस ने अपना विकेट गिरने के बाद आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी समाप्ति की घोषणा की लेकिन उससे पहले 87 गेंद में 69 रन जोड़े. भारत ने शुरूआती सत्र में दो विकेट लिये लेकिन आस्ट्रेलिया ने लंच तक छह विकेट पर 201 रन बनाकर कुल 374 रन की बढ़त ले ली थी. ऑस्ट्रेलिया को सुबह के सत्र में 26 ओवर में 78 रन बनाने में काफी मेहनत करनी पड़ी. एलेक्स कैरी ने 61 गेंद में 41 रन बनाये जबकि मिचेल स्टार्क 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.

बेहद गर्मी के बीच पिच तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों की मदद कर रही है. ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 123 रन से आगे खेलना शुरू किया. मार्नस लाबुशेन तीसरे ओवर में विकेट गंवा बैठे जिन्होंने 126 गेंद में 41 रन बनाए. वह अपने कल के स्कोर पर ही उमेश यादव की आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद का शिकार हुए. गेंद 44 ओवर पुरानी हो चुकी है, जिससे उमेश और मोहम्मद शमी ने रिवर्स स्विंग लेने की कोशिश की. रवींद्र जडेजा ने 18 ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट लिए. उन्हें आठवें ओवर में गेंद सौंपी गई और यह रणनीति कारगर साबित हुई. उन्होंने कैमरून ग्रीन का विकेट चटकाया जो आगे बढकर रक्षात्मक स्ट्रोक खेलने के चक्कर में आउट हुए.

--- ये भी पढ़ें ---

* शार्दुल हुए "लॉर्ड" ऑफ क्रिकेट क्लब में शामिल, ब्रेडमैन सहित तीन ही कर सके हैं कारनामा
* WTC Final 2023: VIDEO: पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज ने WTC Final में ऑस्ट्रेलिया टीम पर लगाया बॉल टेंपरिंग का आरोप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: