विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2021

WTC Final में होगी रिकॉर्ड्स की बारिश, दनादन बनेंगे एक से बढ़कर एक कमाल के RECORD

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इस बार भी इस टेस्ट मैच के दौरान कई रिकॉ़र्ड बन सकते हैं

WTC Final में होगी रिकॉर्ड्स की बारिश, दनादन बनेंगे एक से बढ़कर एक कमाल के RECORD
WTC Final में होगी रिकॉर्ड्स की बारिश

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इस बार भी इस टेस्ट मैच के दौरान कई रिकॉ़र्ड बन सकते हैं. सबसे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले कप्तान बन सकते हैं. एक शतक लगाने के साथ ही कोहली यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. कोहली ने बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक 41 शतक लगाए हैं. रिकी पोटिंग ने भी बतौर कप्तदान 41 शतक इंटरनेशनल क्रिकेट में ठोके हैं. 

# ऱ़ॉस टेलर इंटरनेशनल क्रिकेट में 18000 रन पूरा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले क्रिकेटर बन सकते हैं. रॉस टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब 17996 रन बनाए हैं. 

# टिम साउदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अभतक 598 विकेट लिए हैं. साउदी के पास 600 विकेट हासिल करने का मौका है. ऐसा करने वाले टिम साउदी पहले कीवी गेंदबाज बन जाएंगे. डेनियल विटोरी (705) विकेट इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल किए हैं.

WTC Final: बुमराह की बीवी ने लिया इंटरव्यू, पूछा- 'सिक्स पैक एब्स' क्यों बनाई, मिला यह जवाब.- Video

# रविचंद्रन अश्विन के पास हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. अश्विन ने अबतक  78 टेस्ट मैच में 409 विकेट लिए हैं. ऐतिहासिक फाइनल के दौरान यदि भज्जी 9 विकेट हासिल करने में सफल रहे तो भज्जी को रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. हरभजन सिंह ने अपने टेस्ट करियर में 417 विकेट लिए हैं. 

# वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान अश्विन ने 67 विकेट लिए हैं. WTC में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने से भारतीय ऑफ स्पिनर केवल 4 विकेट दूर हैं. वर्तमान में सबसे ज्यादा विकेट टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान लेने वाले गेंदबाज पैट कमिंस (70) हैं. 

# इशांत शर्मा ने भी विदेशी धरती पर टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन जाएंगे. अबतक कपिल देव ने 215 और जहीर खान ने विदेशी धरती पर 207 विकेट लिए हैं. 

WTC फाइनल: इन खिलाड़ियों के साथ उतरेगी दोनों टीमें, पिच रिपोर्ट और जानिए पांचों दिन कैसा रहेगा मौसम

# रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. इस समय रोहित ने WTC के दौरान अबतक 27 छक्के जमा चुके हैं. इस समय बेन स्टोक्स टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान सबसे ज्यादा छक्का जमाने वाले बल्लेबाज हैं. स्टोक्स ने 31 छक्के जमाए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com